Bigg Boss 16: Ankit Gupta का खुला गर्लफ्रेंड सीक्रेट, प्रियंका चौधरी नहीं Shanaya Khan को कर रहे थे डेट!

ankit gupta Love Life And Girlfriend:​ अंकित गुप्ता बहुत सीरियस रिलेशनशिप में थे और लड़की उन्हें अचानक छोड़कर चली गई। कथित तौर पर इससे अंकित को काफी इमोशनल दौर से गुजरना पड़ा और उन्हें ट्रस्ट इश्यू हो गए।

Ankit Gupta Love life

Ankit Gupta Love life

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 16, ankit gupta Love Life : बिग बॉस 16 के फैन्स अंकित गुप्ता को शो में काफी पसंद कर रहे हैं। प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अंकित की केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है। अंकित गुप्ता शो में एक वास्तविक, सज्जन और प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में सामने आ रहे हैं। हालांकि घर के अंदर और बाहर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के रिश्ते की चर्चा काफी होती रहती है। उन्होंने इस बारे में बात की है कि कैसे वह जाहिर तौर पर कमिटेड होने के लिए तैयार नहीं हैं।

ऐसा लगता है कि अंकित गुप्ता पहले बहुत सीरियस रिलेशनशिप में थे और लड़की उन्हें अचानक छोड़कर चली गई। कथित तौर पर इससे अंकित गुप्ता को काफी इमोशनल दौर से गुजरना पड़ा और उन्हें ट्रस्ट इश्यू हो गए। इस चर्चा के सामने आने के बाद प्रशंसकों को लगता है कि अंकित निश्चित ही शनाया खान का जिक्र कर रहे हैं।

कुछ साल पहले अंकित गुप्ता टीवी शो साडा हक का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने गर्व से शनाया खान को अपनी स्पेशल दोस्त के रूप में पेश किया था। अंकित गुप्ता ने बताया था कि वे दो साल से दोस्त हैं और एक साल से डेटिंग कर रहे हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं कि वह काफी खुशमिजाज इंसान लग रहे हैं। लेकिन अब अंकित बहुत ही अलग थोड़ा शांत और असंदिग्ध दिखते हैं।

बिग बॉस-16 में जितना हम देख चुके हैं कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी बहुत अच्छे दोस्त हैं। घर के अंदर अपने खेल को बढ़ाने के लिए प्रियंका लगातार अंकित को परेशान करती रही हैं। सलमान खान ने अंकित गुप्ता से कहा था कि वह इस बात को नहीं रोक रहे हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी हावी और नियंत्रित करती हैं, जो उनके खेल को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने, उन्हें बिग बॉस 16 में अकेले खेलने की सलाह दी थी।

आपको बताते चलें, उड़ारियां में अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने अपनी एक्टिंग से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। प्रियअंकित का बहुत बड़ा फैनबेस है और सोशल मीडिया पर उनका अपार समर्थन है। इस बार अंकित गुप्ता को नॉमिनेट किया गया है। अभिनेता ने अतीत में कई टीवी शो किए हैं लेकिन उड़ारियां ने उनकी लोकप्रियता को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया। प्रियंका चाहर चौधरी को भी उस शो के बाद स्टार का दर्जा मिल चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited