KRK का दावा कपिल शर्मा शो है पनौती, अक्षय कुमार ने किया सेल्फी प्रमोशन से इनकार?

akshay kumar refuses to promote film selfiee in TKSS: केआरके का कहना है कि अक्षय कुमार को लगता है कि कपिल शर्मा उनके लिए एक बैड लक चार्म है। वह जो भी फिल्मों का प्रचार द कपिल शर्मा शो में करते हैं, वह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर बन जाती हैं।

kapil sharma and akshay kumar

kapil sharma and akshay kumar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

KRK on The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार ने एक बार मजाक में कपिल शर्मा को 'बेवफा' कहा था। हालांकि इसके बाद जब अक्षय अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए उनके शो पर वापस आए तो उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की अफवाह थी। अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सेल्फी को कपिल शर्मा के शो पर प्रमोट नहीं करने का फैसला किया है। इसके पीछे की वजह काफी अजीब है। क्योंकि जब भी वो किसी फिल्म का प्रमोशन करने जाते हैं तो ये बुरी तरह से पिटती है।

दरअसल खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके का कहना है कि अक्षय कुमार को लगता है कि कपिल शर्मा उनके लिए एक बैड लक चार्म है। वह जो भी फिल्मों का प्रचार द कपिल शर्मा शो में करते हैं, वह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर बन जाती हैं। कमाल आर खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट्स में फिल्म सेल्फी को प्रमोट नहीं करने के फैसले के लिए अक्षय की सराहना की है और लिखा, 'आखिरकार अक्षय कुमार ने #KapilSharmaShow पर #Selfie का प्रचार न करके अच्छा काम किया है! अक्की समझ गए कि द कपिल शर्मा शो फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है।'

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने यहां तक दावा किया है कि कैसे शाहरुख खान की पठान एक बड़ी हिट बनी और इसने द कपिल शर्मा शो में प्रचार नहीं किया था। द कश्मीर फाइल्स के लिए भी विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि उन्होंने शो में आने से मना कर दिया था क्योंकि फिल्म में कोई हीरो या बड़ा नाम नहीं है। केआरके ने ट्वीट किया- 'शाहरुख ने कपिल शर्मा के शो पर #पठान का प्रचार नहीं किया और फिल्म सुपरहिट रही। कपिल शर्मा के शो पर फिल्म #Kashmirfiles का प्रचार नहीं किया गया और फिल्म सुपरहिट रही। तो यह इस बात का सबूत है कि कपिल शर्मा का शो उनके लिए एक बड़ी पनौटी है। उम्मीद है कि अन्य लोग भी इस शो में अपनी फिल्मों का प्रचार नहीं करेंगे।'

अब क्या अक्षय कुमार शो में आएंगे और अपने प्रशंसकों को पिछली बार की तरह सरप्राइज देंगे? अक्षय और कपिल शर्मा ने कई साल से एक अच्छा तालमेल शेयर किया है। प्रसिद्ध कॉमेडियन अभिनेता अक्षय को अपना बड़ा भाई कहते हैं और रातोंरात चीजें निश्चित रूप से नहीं बदली जा सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited