Mili Movie Leak: Tamilrockers-Filmyzilla-Torrent ने इंटरनेट पर लीक की Janhvi Kapoor की मिली, मेकर्स को लगेगा करोड़ों का तमाचा

Mili Full Movie Leaked Online: बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की नई फिल्म मिली को तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट जैसी साइट्स ने रिलीज होते ही लीक कर दिया है। इन वेबसाइट्स की वजह से मिली की कमाई पर भारी असर पड़ेगा। अदाकारा जाह्नवी कपूर की मिली सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई और ऊपर से यह ऑनलाइन लीक हो गई है।

Mili Full Movie LEaked Online

Mili Full Movie LEaked Online

Mili Full Movie Leak Online: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की नई-नवेली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 4 नवम्बर 2022 के दिन अपनी नई फिल्म मिली (Mili) के साथ दर्शकों के बीच लौटी हैं। जाह्नवी कपूर की पिछली कुछ फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है, जो काफी सफल भी रहीं। इन फिल्मों की वजह से जाह्नवी कपूर को अच्छी अदाकारा के तौर पर पहचान मिली है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उन्हें अब भी खुद को साबित करना है। जाह्नवी कपूर की मिली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिससे मेकर्स को ठीक-ठाक कमाई की उम्मीद है। फिल्म को मिल रहे रिव्यूज इस ओर इशारा कर रहे हैं कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म का भार अपने कंधों पर उठा सकती हैं।

अगर जाह्नवी कपूर और मिली की बम्पर ओपनिंग के बीच कोई खड़ा है तो वो इंटरनेट पर फिल्म को लीक करने वाली वेबसाइट्स हैं। ये वेबसाइट्स सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं की फिल्मों को नुकसान पहुंचा चुकी हैं और ऐसा लग रहै कि अब जाह्नवी कपूर की फिल्म इनके हत्थे चढ़ गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जाह्नवी कपूर स्टारर मिली को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और टोरेंट (Torrent) जैसी वेबसाइट्स ने रिलीज होते ही लीक कर दिया है। लोग इन वेबसाइट्स के जरिए मिली को धड़ल्ले से डाउनलोड कर रहे हैं। लगातार डाउनलोड होती मिली को अगर लोग घर पर फ्री में देखेंगे तो सिनेमाघरों में कम टिकिट बिकेंगे।

कैटरीना-सोनाक्षी से है जाह्नवी कपूर का मुकाबला

फिल्म मिली की सीधी टक्कर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से है जो इस वीकेंड अपनी नई फिल्में फोन भूत (Phone Bhoot) और डबल एक्सएल (Double XL) लेकर आई हैं। इन फिल्मों को लेकर भी दर्शकों के बीच अच्छा बज देखने को मिल रहा है, जिस कारण माना जा रहा है कि मिली की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है। फिल्म मिली सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई है, जिस कारण इसकी कमाई डबल डिजिट में नहीं रहेगी। उसके ऊपर से तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और टोरेंट जैसी वेबसाइट्स की मार मिली पर पड़ गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited