Naga Chaitanya से तलाक के बाद टूट गई थीं Samantha, बोलीं- वो मुश्किल समय था...

Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya: समांथा रुथ प्रभु ने अपने हेल्थ पोडकास्ट में बताया कि एक्स पति नागा चैत्नय से अलग होने का समय काफी मुश्किल भरा था। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तलाक के बाद मूव ऑन कर रही थी। मैं बस अपने काम पर ध्यान देना चाहती थी।

samantha

Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya (credit pic: instagram)

Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya: एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के लिए पिछला साल बहुत ही मुश्किल भरा रहा। नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि वो Mytosis नाम की ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित है। एक्ट्रेस ने छह महीनों के लिए अपने काम से ब्रेक लिया था। एक्ट्रेस की वापसी से फैंस बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने हेल्थ पोडकॉस्ट टेक 20 से वापसी की है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये पोडकॉस्ट मैंने लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू किया है। मैं चाहती हूं लोग सेफ महसूस करें ना कि खुद के लिए सॉरी फील करें।

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya फेम अंजुम फकीह रमजान से 19 दिन पहले पहुंचीं मक्का शरीफ, मां संग करेंगी उमराह

लोगों को जागरुक करना चाहती हैं समांथा

एक्ट्रेस ने पोडकास्ट में बताया कि पति नागा चैतन्य से अलग होने का समय काफी मुश्किल भरा था। मुझे खासकर वो साल याद है जब मुझे ये समस्या महसूस हुई थी। मेरे लिए ये साल बहुत ही मुश्किल था। मुझे अच्छे से याद है जब मैं अपने दोस्त, पार्टनर, मैनेजर हिमांक के साथ मुंबई से वापस आ रही थी। पिछले साल मैंने जून में उनसे कहा था कि आखिरकार मैं शांत महसूस कर रही हूं। मैंने लंबे समय से थोड़ा आराम और थोड़ी शांति महसूस नहीं की है। आखिरकार मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं सांस ले सकती हूं और मैं थोड़ा सो सकती हूं। मैं अपने काम पर बेहतर तरीके से ध्यान दें सकती हूं और मैं इस स्थिति के साथ जागी।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, मैं काम पर वापसी कर रही हूं। मैं इस दौरान जॉबलेस थी। लेकिन मैं अपने दोस्त के साथ मिलकर हेल्थ पोडकास्ट लेकर आने वाली हूं। एक्ट्रेस जल्द वरुण धवन के साथ सिटाडेल में नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited