Pushpa 2 : पापा की कामयाबी देख गर्व से फूला समा रहा है Allu Arjun का बेटा, पत्नी ने फोटो शेयर कर बरसाया प्यार

Allu Arjun's Wife Sends Love To Actor On 'Big Day' कल इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) ने अपने फैंस के साथ प्यारा सा संदेश साझा किया। प्यार का इजहार करने के लिए बेटे ने अपनी टेढ़ी-मेढ़ी लिखाई से पापा के लिए नोट लिखा है और प्यार जताया है ।

Allu Arjun's Wife Sends Love To Actor On 'Big Day'

Allu Arjun's Wife Sends Love To Actor On 'Big Day'

Allu Arjun's Wife Sends Love To Actor On 'Big Day': इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ( Pushpa 2) सिनेमाघरों में दमदार एंट्री ले चुकी है। 5 दिसम्बर गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म का क्रेज जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लेकिन सबसे प्यारा संदेश किसी ने दिया है तो वो है अल्लू अर्जुन का बेटा, अपने पिता की कामयाबी पर अल्लू अर्जुन का बेटा गर्व से फूला नहीं समा रहा है। प्यार का इजहार करने के लिए बेटे ने अपनी टेढ़ी-मेढ़ी लिखाई से पापा के लिए नोट लिखा है और प्यार जताया है।

Pushpa 2: The Rule Movie Review Live Updates

बेटे ने लिखा नोट:

कल इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) ने अपने फैंस के साथ प्यारा सा संदेश साझा किया। यह संदेश उनके बेटे अयान ने अपने पापा के लिए लिखा है । नन्हे हाथों की टेढ़ी-मेढ़ी राइटिंग से अयान ने लिखा , "प्यारे नन्ना मैं ये नोट यह बताने करने के लिए लिख रहा हूँ कि मुझे आप पर और आपकी सफलता, कड़ी मेहनत, जुनून और समर्पण पर कितना गर्व है। जब मैं आपको नंबर 1 पर देखता हूं, तो मैं इस दुनिया की ऊंचाई पर खुद को महसूस करता हूं। आज एक खास दिन है क्योंकि दुनिया के सबसे महान एक्टर की फिल्म रिलीज हुई है। मैं इस दिन आपके दिल के हाल को समझता हूं । हालाँकि, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि पुष्पा केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि अभिनय के लिए आपके प्यार और जुनून का एक सफर और परछाई है। मैं इस अवसर पर आपको और आपकी टीम को शुभकामनाएं देता हूँ।" लेटर के अंत में लिखा था एक गर्वित बेटे की तरफ से उसके नंबर वन हीरो और दुनिया के बेस्ट पिता के लिए।

पत्नी ने बरसाया प्यार

यही नहीं अल्लू अर्जुन के सबसे बड़े दिन के लिए उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने भी शुभकामनाएं दी है। अपने पति के साथ तस्वीर साझा करते हुए स्नेहा ने लिखा है बड़ा दिन और प्यार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited