यश और नयनतारा ने चुपके से शुरू कर दी 'टॉक्सिक' की शूटिंग? फिल्म में तीन हसीनाएं आएंगी नजर
यश को फिल्म 'केजीएफ' के बाद से दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अब वो साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। यश जल्द ही रणबीर कपूर के साथ रमायण में भी नजर आने वाले हैं। अब यश निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ 'टॉक्सिक' में एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं।
Toxic
यश को फिल्म 'केजीएफ' के बाद से दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। अब वो साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। यश जल्द ही रणबीर कपूर के साथ रमायण में भी नजर आने वाले हैं। अब यश निर्देशक गीतू मोहनदास के साथ 'टॉक्सिक' में एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं।
केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म एक अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर की कहानी होगी, जो 'पीकी ब्लाइंडर्स' की याद दिलाती है। पहले खबरें ये आ रही थीं कि करीना कपूर इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी। हालांकि, बाद में ये जानकारी सामने आई कि नयनतारा ने उनकी जगह ले ली है। ताजा अपडेट के मुताबिक, यश और नयनतारा ने भारत में 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू कर दी है। नयनतारा यश की बहन का किरदार निभाएंगी, जबकि कियारा आडवाणी फीमेल लीड होंगी। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को स्क्रीन पर आने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी 'टॉक्सिक' की कास्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। निर्देशक ने 'टॉक्सिक' के लिए कुल 200 शूटिंग दिनों का प्लान बनाया है। जिसमें से 150 दिन लंदन और उसके आसपास के इलाकों में निर्धारित किए गए हैं। टीम जल्द ही कुछ सबसे महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माने के लिए यूके जाएगी। फिल्म के मेकर्स ने कहानी को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है। अनाउंसमेंट टीजर में टैगलाइन लिखी है, A Fairy Tale for Grown Ups। यानी ये बड़ों की परी कथा है। अब देखा होगा पिक्चर कैसी बनती हैं। 'टॉक्सिक' 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस अब यश की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे है। फैंस इस बात से ज्यादा खुश है कि इस फिल्म में कियारा भी नजर आने वाली हैं। फैंस अब इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। अब देखना होगा कि फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होती है या डेट मेकर्स आगे पीछे करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pushpa 2 में आइटम नंबर के लिए श्रीलीला के खाते में आ रहे चिल्लर! Samantha की तुलना में आधी भी नहीं मिली फीस!
16 वर्ष की Rashmi Desai को बेहोश कर फायदा उठाना चाहता था शख्स, अगले दिन मां ने जड़ा था तमाचा
Kanguva: इन सात वजहों से ब्लॉकबस्टर बनेगी 'कंगुवा', एक्शन में Pushpa-2 को भी चटाएगी धूल
Kanguva Box Office Prediction: 'कंगुवा' के तूफान से थर-थर कांपेगा बॉक्स ऑफिस, पहले दिन ही होगी छप्परफाड़ कमाई!
TMKOC: सोनू की शादी की तारीख हुई पक्की, फेरों से रखेंगी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम को कोसों दूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited