साउथ मूवीज

SSMB29: महेश बाबू की फिल्म का टाइटल अनाउन्स करने जा रहे हैं एस.एस राजमौली, प्रियंका चोपड़ा करने वाली है साउथ में एंट्री

Mahesh Babu-S.S Rajamouli Movie Title Announcement: महेश बाबू और एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी 29 पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। फिल्म के टाइटल पर सबकी ज्यादा नजरें हैं, राजामौली अपनी फिल्म का क्या नाम रखते हैं। अब इसपर अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है फिल्म का नाम जल्द ही सामने आएगा।

Mahesh Babu-S.S Rajamouli Movie Title Announcement

Image Source: Instagram

Mahesh Babu-S.S Rajamouli Movie Title Announcement: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ( Mahesh Babu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB29 की तैयारी में पूरी तरह जुटे हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं, जो अपने बड़े विजन और एक्शन-एडवेंचर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पहले यह घोषणा की गई थी कि फिल्म का ऑफिशियल टाइटल नवंबर 2025 में सामने आएगा, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी तारीख तय हो गई है। फिल्म के टाइटल अनाउन्स होने की डेट सामने आ गई है।

इस दिन हो हो सकता है टाइटल लॉन्च

आकाशवाणीकी एक रिपोर्ट के अनुसार, SSMB29 का टाइटल 16 नवंबर 2025 को अनाउंस किया जा सकता है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का नाम पहले भी कई अटकलों के कारण सुर्खियों में रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो, यह फिल्म भले ही जंगल सफारी और ग्लोबल एडवेंचर पर आधारित हो, लेकिन मेकर्स किसी शहर के नाम को टाइटल के रूप में चुन सकते हैं। अफवाहों के अनुसार, फिल्म का नाम “वाराणसी”, “ग्लोबट्रॉटर” और “जेन63” हो सकता है । अब दर्शक बेसब्री से नाम के घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा संग डांस नंबर

फिल्म में महेश बाबू ( Mahesh Babu) और प्रियंका चोपड़ा जोन्स ( Priyanka Chopra Jonas) का जबरदस्त आइटम डांस भी होने वाला है। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर राजू सुंदरम डायरेक्ट करेंगे। हालांकि इस गाने की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन कॉन्सेप्ट और ट्रायल शूट पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजामौली फिल्म के लिए दो और बड़े गाने लेने का प्लान बना रहे हैं।

फिल्म की कहानी क्या है?

माना जा रहा है कि SSMB29 एक ग्लोबल जंगल एडवेंचर फिल्म है, जिसमें महेश बाबू एक एक्सप्लोररकी भूमिका निभाएंगे। यह किरदार इंडियाना जोन्स और अफ्रीकी लोककथाओं से प्रेरित बताया जा रहा है। हालांकि, कहानी के बारे में मेकर्स ने अभी कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। राजामौली और महेश बाबू की यह जोड़ी पहले से ही दर्शकों के बीच भारी उत्सुकता पैदा कर चुकी है, और अब सभी की निगाहें 16 नवंबर की टाइटल अनाउंसमेंट डेट पर टिकी हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ
अर्चना वशिष्ठ Author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल... और देखें

End of Article