साउथ मूवीज

Kingdom: आंध्र प्रदेश में बढ़ी विजय देवरकोंडा की फिल्म की टिकट की कीमत, रिलीज से पहले लिया गया फैसला

Vijay Deverakonda's Kingdom: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की नई फिल्म 'किंगडम' (Kingdom) इसी महीने की 31 तारीख को रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि रिलीज से कुछ दिनों पहले ही आंध्र प्रदेश में 'किंगडम' की टिकट के प्राइस को बढ़ा दिया गया है।

Vijay Deverakonda's Kingdom

Pic Credit: Google

Vijay Deverakonda's Kingdom: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोक्रप्रिय एक्टर विजय देवरकोंडा की नई स्पाई एक्शन ड्रामा 'किंगडम' (Kingdom) 31 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। विजय देवरकोंडा के फैन्स के बीच 'किंगडम' को देखने का क्रेज साफ तौर पर नजर आ रहा है। साउथ से नार्थ सहित हिंदी दर्शक भी विजय देवरकोंडा की इस मूवी को देखने के लिए अभी से टिकट्स बुक करा रहे हैं। अब जो विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की 'किंगडम' को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक आंध्र प्रदेश राज्य में इस मूवी की टिकट की कीमत बढ़ा दी गई है।

आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी एक सर्कुलर के अनुसार विजय देवरकोंडा की नई फिल्म 'किंगडम' की टिकट के प्राइस में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। सिंगल स्क्रीन थिएटरों में टिकट की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है जबकि मल्टीप्लेक्स में अब 75 रुपये ज्यादा लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि टिकटों की बढ़ी हुई कीमत केवल 10 दिनों तक रहने वाली है। विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' से पहले भी तेलुगु में रिलीज हुईं 'कुबेरा', 'कन्नप्पा' और नानी स्टारर 'हिट: द थर्ड केस' सहित कई फिल्मों के टिकट के प्राइस बढ़ाए गए थे।

विजय देवरकोंडा इन दिनों फिल्म 'किंगडम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में अभिनेता को डेंगू होने की वजह से बुखार आ गया था। अब वो बिलकुल ठीक हैं और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। गौतम तिन्नानुरी ने इस मूवी का निर्देशन किया है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार
ललित कुमार Author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ... और देखें

End of Article