'Dadasaheb Phalke' का किरदार निभाएंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली ने 'Made in India' के लिए कसी कमर!

Jr NTR to Play Dadasaheb Phalke in SS Rajamouli: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो आने वाले दिनों में एसएस राजामौली की फिल्म 'मेड इन इंडिया' में 'भारतीय सिनेमा के जनक' दादा साहब फाल्के की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

Jr NTR In Talks To Play 'Father Of Indian Cinema' Dadasaheb Phalke

Jr NTR In Talks To Play 'Father Of Indian Cinema' Dadasaheb Phalke

Jr NTR to Play Dadasaheb Phalke in SS Rajamouli: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने आधिकारिक तौर पर साल 2023 में 'मेड इन इंडिया' की बड़ी अनाउंसमेंट की थी। इस पैन इंडिया बेस्ड मूवी को 'फादर ऑफ इंडियन सिनेमा' कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के जीवन से प्रेरित होगी। इस मूवी का निर्माण मैक्स स्टूडियो और शोइंग बिजनेस द्वारा किया जाना है। इस मूवी को घोषणा को किए हुए लगभग 2 साल हो गए हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक 'भारतीय सिनेमा के जनक' उर्फ दादा साहब फाल्के का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को फाइनल किया है।

'दादा साहब फाल्के' की भूमिका निभाएंगे जूनियर एनटीआर

पिंकविला के मुताबिक 'मेड इन इंडिया' के निर्माता वरुण गुप्ता और एसएस कार्तिकेय ने इस मूवी की स्क्रिप्ट को जूनियर एनटीआर के सामने पेश किया है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि जूनियर एनटीआर ने इस मूवी को करने के लिए तुरंत हां कर दी है। इस मूवी को जूनियर एनटीआर को दादा साहब फाल्के के किरदार में देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'मेड इन इंडिया' को एसएस राजामौली ने निर्माता वरुण गुप्ता और एसएस कार्तिकेय के साथ लॉक कर दिया है।

कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर हमेशा से ही एसएस राजामौली की खूब इज्जत करते हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद फिल्म को करने से इंकार नहीं किया है। बताते चलें मेकर्स को ओर से अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इस बात से पर्दा उठा देंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय जूनियर एनटीआर फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited