डायरेक्टर Ranjith पर लगा पुरुष एक्टर संग सेक्सुअल हैरेसमेंट करने का आरोप! न्यूड तस्वीरों का भी किया गया इस्तेमाल

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के काले करनामे खुलते जा रहे हैं। अब रंजीत के खिलाफ एक और मामला सामने आया है।

Ranjith

Ranjith

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया है। इस रिपोर्ट के खुलासे के बाद प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के काले करनामे खुलते जा रहे हैं। हाल ही में बंगली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने रंजीत के खिलाफ एक हैरेसमेंट का मामला दर्ज करवाया था। अब रंजीत के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। बता दें डायरेक्टर के खिलाफ एक मामला सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि 2012 में एक युवा एक्टर के साथ रंजीत ने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था।
एक्टर ने बहुत हिम्मत के बाद कोझीकोड में एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि डायरेक्ट ऑडिशन की आड़ में बेंगलुरु के एक होटल में उन्हें बुलाकार और जबरदस्ती शराब पिलाकर सेक्सुअल हैरेसमेंट किए थे। शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि रंजीत ने जानबूझकर उनके कपड़े उतरवाए और ऐसा ना करने पर उनके साथ मारपीट की। साथ ही फिल्म में रोल देने के लिए वादा किया।
केरल स्टेट चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा
रंजीत के साथ ये पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने उनके खिलाफ एक मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद रंजीत को केरल स्टेट चलचित्र एकेडमी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बता दें एक्टर की शिकायत के बाद डायरेक्ट के खिलाफ केरल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ये मामला धारा 354 के तहत दर्ज हुआ है। राज्य सरकार ने जल्द से जल्द मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। SIT की टीम इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। अब देखना होगा कि डायरेक्टर पर लगाए गए ये सारे आरोप सही साबित होते हैं या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited