800 करोड़ी फिल्म के लिए Allu Arjun ने मिला लिया Atlee से हाथ, सिनेमा का इतिहास बदलने वाली इस फिल्म में लगेंगे 250 करोड़ के वीएफएक्स
Allu Arjun-Atlle Kumar Movie A6 Confirm: आज अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) के जन्मदिन पर सन पिक्चर्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर की है। जिसमें अल्लू अर्जुन और एटली कुमार अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। मेकर्स ने ए6 पर मुहर लगा दी है और इसकी वीडियो ने तो सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

Allu Arjun-Atlle Kumar Movie A6 Confirm
Allu Arjun-Atlle Kumar Movie A6 Confirm: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) आखिरकार डायरेक्टर एटली( Atlee Kumar) के साथ काम करने जा रहे हैं। आज एक्टर के जन्मदिन पर इस खबर पर मुहर लग गया है। सन पिक्चर्स( Sun Pictures) ने आज यह आधिकारिक घोषणा कर दी है है कि अल्लू अर्जुन और एटली कुमार का मिलन होने जा रहा है। साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार और अपनी डायरेक्शन से सिनेमा की कायापलट करने वाले एटली कुमार साथ आ रहे हैं। फैंस ने इस खबर को उत्साहित कर दिया है। लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कैसे निर्माता और अभिनेता साथ मिलकर अपने बिग बजट प्रोजेक्ट के लिए साइन कर रहे हैं।
आज अल्लू अर्जुन( Allu Arjun) के जन्मदिन पर सन पिक्चर्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर की है। जिसमें अल्लू अर्जुन और एटली कुमार अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। सबसे पहले एक्टर और निर्माता सन पिक्चर्स के ऑफिस जाते हैं और हेड होनचो कलानिधि मारन के साथ हाथ मिलाते हैं। उसके बाद दोनों कलाकारों का विमान यूएस में जाकर उतरता हैं जहां अमेरिका के सबसे बड़े वीएफएक्स स्टूडियो में उनका स्वागत होता है। इसे शेयर करते हुए टीम ने लिखा है 'मैजिक और मास की सोच से बहुत परे की कल्पना "aa22" जो एटली के साथ मिलकर कुछ ऐसा शानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो सन पिक्चर्स के बेजोड़ समर्थन के साथ वाकई शानदार होगा इस अपडेट ने फैंस को बहुत उत्साहित कर दिया है क्योंकि सिनेमा के इतिहास में इतने बड़े लेवल पर वीएफएक्स का काम पहली बार देखने को मिलेगा।
800 करोड़ का है बजट
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 800 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है। जिसमें 250 करोड़ का वीएफएक्स वर्क शामिल है। फिल्म के लिउए एटली कुमार 100 करोड़ और अल्लू अर्जुन 175 करोड़ चार्ज करने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

GHKKPM में सवी ठक्कर ने आईपीएस अफसर बन मारी धाक्कड़ एंट्री, तेजस्विनी के साथ करेगी पति की मौत की भी जांच

Aankhon ki Gustaakhiyan: विक्रांत-शनाया की फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन देखने को मिलेगी 'आंखों की गुस्ताखियां'

Exclusive: कश्मीर जाकर इमरान हाशमी ने फिल्माई 'ग्राउंड जीरो', अनुभव साझा कर बोले- वहां के आम लोगों ने हमारी...

नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी पर झूठ बोलकर बहाए थे नकली आंसू, अब जाकर मैनेजमेंट ने खोली पोल

OTT Releases This Month (1 May To 31 May): ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं सस्पेंस और थ्रिलर ये भरी ये फिल्में, नहीं होंगे बोर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited