Jaat Box Office Collection Day 4: गदर 2 के आस-पास भी नहीं भटक पाई 'जाट', संडे के दिन कमाई में आई थोड़ी उछाल
Jaat Box Office Collection Day 4: जाट को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। सनी देओल के चाहने वालों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। एक्शन ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने संडे जमकर देखा। आइए आपको बताते हैं जाट ने चौथे दिन कितने रुपये कमाए।

Jaat Box Office Collection Day 4
Jaat Box Office Collection Day 4: गोपीचन्द मेलिनेनी की फिल्म जाट ( Jaat) ने संडे के दिन अच्छी कमाई की है। पहले तीन दिन के मुकाबले जाट में बढ़ोतरी दिखती नजर आई। इस बार फिल्म ने सिंगल नहीं बल्कि डबल डिजिट में कलेक्शन किया है। जैसा की ट्रेंड एनालिस्ट का मानना था कि वीकेंड पर कमाई बढ़ सकती है ऐसा हुआ भी। हालांकि हम जाट के कलेक्शन को सनी देओल( Sunny Deol) की पिछले फिल्मों से मिलाकर देखें तो यह उसके आस-पास भी नहीं। आइए आपको बताते हैं जाट ने चौथे दिन कितने कमाए।
फिल्म के चौथे दिन की कमाई की बात करें तो संडे के दिन जाट ने 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने चार दिन में कुल 39 करोड़ कमा लिए हैं। हालांकि फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद उम्मीद है कि इसकी कमाई और भी बढ़ सकती है। जाट के बाकि तीन दिनों के कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन केवल 9 करोड़ कमाए थे उसके बाद दूसरे दिन यह और कम होकर 6.75 करोड़ हो गए थे। वहीं तीसरे दिन भी फिल्म 10 करोड़ से पार नहीं हो पाई। घरेलू बॉक्सऑफिस कलेक्शन
गोपीचंद मालिनेनी( Gopichand Malineni) द्वारा निर्देशित जाट( Jaat) ने सिनेमाघरों में बहुत उम्मीदों और मजबूत कलाकारों के साथ दस्तक दी थी। दर्शकों की संख्या के आंकड़े वीकेंड पर बढ़ भी गए हैं। रविवार को जाट ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में कुल 25.51 प्रतिशत दर्शकों की संख्या दर्ज की। सुबह के शो में जहां केवल 11.67 प्रतिशत दर्शक आए, वहीं दिन भर में यह संख्या लगातार बढ़ती गई और शाम के शो में 33.93 प्रतिशत पर पहुंच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

TGIKS 3: कप्पू शर्मा के पहले गेस्ट बने भाईजान सलमान खान, डायलॉगबाजी में पीछे छोड़ दिए सारे कॉमेडियन

Laughter Chef 2 में मेहमान बनकर पहुंचीं ईशा मालवीय, एक्स को सामने देख समर्थ और अभिषेक ने यूं दिया रिएक्शन

Hera Pheri 3: परेश रावल संग चल रहे विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'जो भी होगा आपके सामने...'

Toxic: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के लिए यश ने बदली टॉक्सिक की शूटिंग लोकेशन, एक्टर के केयरिंग नेचर ने जीता फैंस का दिल

दीपिका पादुकोण कभी सलमान खान से करना चाहती थी शादी, जानिए कैसा था भाईजान का रिएक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited