Pic Credit- Rishab Shetty instagram
Kantara Chapter 1 Box Office Day 4: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की धांसू फिल्म कांतारा चैप्टर 1 हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस मूवी ने पहले दिन ये साबित कर दिया था कि ये मूवी आगे चलकर मोटी कमाई करने वाली है और ऐसे ही कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं। कांतारा चैप्टर 1 ने चंद दिनों में ही कई मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस बीच कांतारा चैप्टर 1 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है कि फिल्म ने चौथे दिन कितनी कमाई की है। आइए नजर डालते हैं इस रिपोर्ट पर...
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1' ने अपने पहले दिन 88 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। शुक्रवार को फिल्म की कमाई 65 करोड़ रुपये तक गिर गई, लेकिन शनिवार को 25% की बढ़ोतरी के साथ इसने 82 करोड़ रुपये कमाए। सैकनिल्क के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 61.5 करोड़ रुपये नेट कमाए, जिससे यह 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। अगर ग्रॉस कमाई जोड़ी जाए, तो 'कांतारा: चैप्टर 1' 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी होगी। चार दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है, जिसने यश की 'केजीएफ: चैप्टर 1' को पीछे छोड़ दिया।
ऋषभ शेट्टी ने मचाया धमाल
बताते चलें कि फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी ने धांसू एक्टिंग की है। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सितारे ऋषभ की तारीफ क रहे हैं। नॉर्थ से साउथ बेल्ट तक के लोग कांतारा को प्यार दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का बजट 125 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में देखें तो फिल्म अपना बजट भी वसूल कर चुकी है। कांतारा के सामने कोई फिल्म टिक नहीं पा रही है। वरुण धवन स्टारर फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। भारत में सभी लोग कांतारा और सिर्फ कांतारा का नाम ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।