Jaat की North America में निकली हवा, सनी देओल की फिल्म खरीदनेवालों को 65% नुकसान की आशंका
Jaat North America Box Office: सनी देओल (Sunny Deol) की ताजा रिलीज जाट को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। नॉर्थ इंडिया में तो लोग ट्रैक्टर से सनी पाजी की मूवी देखने के लिए जा रहे हैं लेकिन नॉर्थ अमेरिका से सामने आ रही रिपोर्ट्स मेकर्स को निराश कर सकती हैं। खबरें हैं कि सनी पाजी की फिल्म खरीदने वाले डिस्ट्रिब्यूटर्स को जाट (Jaat Movie) की वजह से 60 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Jaat North America Box Office
Jaat North America Box Office: सनी देओल (Sunny Deol) की हालिया रिलीज फिल्म जाट (Jaat) को भारत में शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों का सफर पूरा कर लिया है और अपने खाते में 47.50 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। गदर 2 की सफलता के बाद जाट से इसी तरह के आंकड़ों की उम्मीद थी और फिल्म ने सभी की उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश में अच्छा कारोबार कर रही जाट की विदेशी कमाई की बात करें तो वो उम्मीद के मुताबिक नहीं है। सनी पाजी की फिल्म जाट की हालत नॉर्थ अमेरिका में तो बहुत ही खराब है क्योंकि ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वहां के खरीददारों को इस फिल्म की वजह से लगभग 60% का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मीडिया में सामने आई खबर के अनुसार, फिल्म जाट ने नॉर्थ अमरेकिा में 4 दिनों में 338,751 अमेरिकन डॉलर कमाए हैं, अगर पांचवे दिन के आंकड़ों की बात करें तो जाट केवल 28,631 अमेरिकन डॉलर अपने खाते में जोड़ पायी है, जिसको मिलाकर जाट की कुल कमाई 367,382 करोड़ हो गई है। फिल्म जाट को नॉर्थ अमेरिका के खरीददारों ने 1.5 मिलियन डॉलर की मिनिमम गारंटी पर खरीदा था, जो आंकड़ा जाट की पहुंच से काफी दूर नजर आ रहा है। ऐसे में साफ है कि फिल्म जाट की वजह से वहां के खरीददारों को 60-56% का नुकसान उठाना पड़ेगा।
नॉर्थ अमेरिका के खरीददारों ने सनी देओल की गदर 2 की कमाई देखकर जाट को मिनिमम गारंटी पर खरीदा था। उन्हें ऐसा लग रहा था कि जाट भी अच्छी कमाई करेगी और उनको मालामाल कर देगी लेकिन जाट ऐसा करने में नाकामयाब रही है। फिल्म जाट की खराब कमाई का असर सनी देओल की अपकमिंग मूवीज पर भी पडे़गा। लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 को लेकर काफी अच्छा बज है लेकिन जाट की खराब कमाई की वजह से अगर उसे नॉर्थ अमेरिका में शानदार रिस्पांस नहीं मिलता है तो इन फिल्मों के मेकर्स को काफी नुकसान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

India's Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वापस मिलेगा रणवीर अल्लाबादिया का पासपोर्ट, जा सकेंगे विदेश

Aamir Ali ने बातों-बातों में कन्फर्म किया अंकिता कुकरेती संग रिलेशन? संजीदा शेख से तलाक के बाद फिर धड़का दिल

Baahubali Re-Release: सिनेमाघरों में एक बार फिर तहलका मचाएगी प्रभास-राणा की ब्लॉकबस्टर फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

Thama Movie: रश्मिका मंदाना ने शुरू की शूटिंग, ऊटी से शेयर की FIRST PIC

रेड 2 के साथ रिलीज होगा हाउसफुल 5 का फर्स्ट टीजर, थिएटर में दर्शकों को मिलेगा कॉमेडी का डोज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited