विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट सन्यास पर भावुक हुईं पत्नी अनुष्का शर्मा, बोलीं 'लोग रिकॉर्ड याद रखेंगे...'
Anushka on Virat's Test Cricket Retirement: भारतीय क्रिकेट के जाने-माने स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार के दिन टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया। विराट ने भावुक पोस्ट लिखकर दुनिया को बताया कि अब वो सफेद रंग की जर्सी में फिर कभी मैदान पर दिखाई नहीं देंगे। विराट कोहली के ऐलान के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर उनके फैसले का स्वागत किया है।

Anushka on Virat Test Cricket Retirement
Anushka on Virat's Test Cricket Retirement: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने सोमावार (12 मई) के दिन टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया और फैंस की आंखों में आंसू आ गए। विराट कोहली के सन्यास की खबरें पिछले हफ्ते से ही जोर पकड़े हुई थीं और बताया जा रहा था कि उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में बता दिया है। इनसाइडर्स खबर दे रहे थे कि बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स विराट कोहली को मनाने में लगे थे कि वो टेस्ट क्रिकेट से सन्यास न लें क्योंकि टीम को उनकी जरूरत है लेकिन विराट ने अपने दिल की सुनी और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
विराट के ऐलान के बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है और लिखा है कि लोग आने वाले वक्त में उनके रिकॉर्ड्स याद रखेंगे लेकिन उन्हें वो आंसू याद रहेंगे जो केवल उन्होंने देखे हैं। अनुष्का ने विराट के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और लिखा है 'लोग तुम्हारे आंसू याद रखेंगे लेकिन मैं तुम्हारे वो आंसू याद रखूंगी जो तुमने किसी को नहीं दिखाए। मैं वो जंगें याद रखूंगी जो किसी ने नहीं देखी हैं। तुमने टेस्ट क्रिकेट को बेशुमार प्यार दिया है। मुझे पता है कि इस फॉर्मेट की वजह से तुमने क्या-क्या झेला है। हर टेस्ट सीरीज के बाद तुम और भी ज्यादा मैच्योर होकर घर लौटते थे और तुम्हें आगे बढ़ते हुए देखना सुखद एक्सपीरियंस था। मुझे कहीं न कहीं पता था कि तुम इस फॉर्मेट को अलविदा कहोगे लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल को फॉलो किया है तो मैं ये कहना चाहूंगी मेरे प्यार तुम्हें जो सम्मान मिला है, उसके तुम हकदार हो। तुमने जैसे इस फॉर्मेट को गुडबॉय कहा है, वो तुम्हारा हक है।'
अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर विराट कोहली ने तीन रेड हार्ट बनाए हैं और उनके प्यार का स्वागत किया है। बता दें शादी के बाद से ही अनुष्का शर्मा घरवालों का ख्याल रख रही हैं ताकि विराट क्रिकेट पर ध्यान दे पाएं। अगर विराट क्रिकेट की दुनिया में इतने विराट खिलाड़ी बन पाए हैं तो उसमें काफी योगदान अनुष्का शर्मा का भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Rocky Jaiswal ने मेल ईगो किनारे रख दबाए Hina Khan के पैर, वीडियो शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस- इनका रोज का काम...

PEDDI: वॉर 2 से जबरदस्त होगा रामचरण की फिल्म पेड्डी का एक्शन!! हाई बजट में शूट हो रहा ट्रेन सीक्वेंस

TGIKS 3: कप्पू शर्मा के पहले गेस्ट बने भाईजान सलमान खान, डायलॉगबाजी में पीछे छोड़ दिए सारे कॉमेडियन

Laughter Chef 2 में मेहमान बनकर पहुंचीं ईशा मालवीय, एक्स को सामने देख समर्थ और अभिषेक ने यूं दिया रिएक्शन

Hera Pheri 3: परेश रावल संग चल रहे विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'जो भी होगा आपके सामने...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited