कार्तिक आर्यन की 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' पाने के लिए इन दो हसीनाओं में लगी रेस, जानिए नाम
These Actresses are in Line for TMMTMTTM: कार्तिक आर्यन और कारण जौहर ने फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने के लिए मेकर्स ने दो एक्ट्रेसेस के नाम पर चर्चा की है।
Karan Johar and Kartik Aaryan
These Actresses are in Line for TMMTMTTM: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि वो कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) बना रहे हैं। 'दोस्ताना 2' को लेकर हुए विवाद के बीच कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने सारे गिले-शिकवे भूलकर हाथ मिला लिया है। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक मेकर्स ने कार्तिक आर्यन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस को कास्ट करने के लिए बॉलीवुड की दो हसीनाओं के नाम पर चर्चा की है। आइए जानें कौन हैं वो एक्ट्रेसेस, जिनमें से एक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देंगी।
कार्तिक आर्यन स्टारर के लिए इन 2 हसीनाओं के नाम आए सामने
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने इस बार पर गहन चर्चा की हैं कि वो शरवरी और अनन्या पांडे में से किस एक्ट्रेस को कास्ट करें। हालांकि अभी तक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इन दोनों में से ही किसी एक को मेकर्स कास्ट करेंगे। अनन्या पांडे पहले भी कार्तिक आर्यन के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन के साथ शरवरी को देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) का निर्देशन समीर विध्वंस द्वारा किया जाएगा। यह फिल्म इसी साल फ्लोर पर जाएंगी और मेकर्स ने अगले साल इसे रिलीज करने की प्लानिंग की है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास 'पति पत्नी और वो 2' भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
राजपाल यादव के पिता का हुआ देहांत, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' के लिए फाइनल हुईं अनन्या पांडे, Kartik Aaryan संग ऑनस्क्रीन करेंगी रोमांस
Sky Force Movie Twitter Review: ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही अक्षय-वीर की फिल्म, लोगों ने बताया 'पॉवरफुल...'
Kaise Mujhe Tum Mil Gaye में नए किरदार के साथ वापसी करेंगे अर्जित तनेजा, विलेन बन ये हसीना भी रखेगी कदम
Sara Ali Khan को सच में डेट कर रहे हैं Arjun Bajwa, अफवाहें उड़ने के बाद मॉडल ने तोड़ी चुप्पी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited