Kriti Sanon ने शुरू की 'Tere Ishk Mein' की शूटिंग, Dhanush संग करती दिखेंगी ऑनस्क्रीन रोमांस
Kriti Sanon Start Shoot for Tere Ishk Mein: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन (Kriti Sanon) ने आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस मूवी की शूटिंग दिल्ली में की जा रही है।

Kriti Sanon Start Shoot for Tere Ishk Mein
Kriti Sanon Start Shoot for Tere Ishk Mein: कृति सेनन ने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाया है। कुछ दिनों पहले बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर जारी किया था। इस मूवी के टीजर के साथ मेकर्स ने यह भी कन्फर्म कर दिया था कि 'तेरे इश्क में' (Tere Ishk Mein) मूवी में कृति सेनन अहम किरदार में नजर आएंगी। इस मूवी से कृति सेनन (Kriti Sanon) का लुक भी सामने आया था। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन ने इस मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है।
कृति सेनन ने शुरू की 'तेरे इश्क में' मूवी की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक धनुष ने कुछ दिनों पहली ही 'तेरे इश्क में' मूवी की शूटिंग शुरू कर दी थी। ऐसे में अब कृति सेनन ने भी फिल्म की स्टारकास्ट को ज्वाइन कर लिया है। फिल्म में कृति सेनन को मुक्ति के रोल में देखा जाएगा। धनुष और कृति सेनन की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स बेकरार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन इस समय दिल्ली में ही फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की सिनेमाघरों में आखिरी रिलीज 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थी। फिल्म में कृति सेनन ने पहली बार रोबोट का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में थे। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था। इसके अलावा फिल्म 'दो पत्ती' में भी कृति सेनन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की हुई थी। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें कृति सेनन को डबल रोल में देखा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited