सुजैन खान ने पूर्व पति ऋतिक रोशन को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं 'तुम्हारा बेस्ट टैलेंट'
Sussanne wished Hrithik B'day: बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 51वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं, जिस मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई भरे संदेश आ रहे हैं। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान (Sussane Khan) ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें बर्थडे की बधाई दी है और कहा है कि उनका सबसे अच्छा टैलेंट अब दुनिया के सामने आएगा।
Hrithik Sussanne
Sussanne wished Hrithik B'day: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन 10 जनवरी के दिन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक रोशन को इस खास दिन पर उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी बधाई दी है। सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए ऋतिक रोशन के लिए बहुत खूबसूरत बातें लिखीं हैं। सुजैन की इस तस्वीर की सबसे खास बात यह है कि इसमें ऋतिक रोशन के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी दिखाई दे रही हैं। सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थ डे रे... और कहो ना प्यार है के 25 साल होने पर बहुत-बहुत बधाई। मुझे पता है कि तुम्हारा बेस्ट टैलेंट अब दुनिया देखेगी और तुम्हारी सबसे अच्छी पर्सनालिटी भी दुनिया के सामने अब आना शुरू होगी। '
कहो ना प्यार है से लोगों को मिला था नया सुपरस्टार
ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है 25 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म से दर्शकों को नया सुपरस्टार मिला था। 2000 के बाद ऋतिक रोशन जैसा डेब्यू किसी भी कलाकार को नहीं मिला है। ऋतिक के बाद आए कलाकारों को सुपरस्टार का खिताब पाने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन सिर्फ ऋतिक रोशन ऐसे अकेले कलाकार हैं, जिन्होंने 2000 के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया और लोगों ने उन्हें पहली ही फिल्म से सुपरस्टार कहना शुरू कर दिया।
सुजैन खान से हो चुका है ऋतिक रोशन का तलाक
ऋतिक रोशन और सुजैन खान चाइल्डहुड लवर्स थे लेकिन कुछ समय पहले इन्होंने अलग होने का फैसला लिया। ऋतिक-सुजैन के अलग होने की असली वजह अब तक किसी को नहीं पता है लेकिन ऐसा बताया जाता है कि ऋतिक के अफेयर्स से परेशान होकर सुजैन ने तलाक लेने का फैसला लिया। क्योंकि ऋतिक-सुजैन के परिवार एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे, इसलिए इन्होंने शांति से तलाक ले लिया और फिर जिंदगी में आगे बढ़ गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Azaad Box Office Collection Day 3: कछुए जैसी चाल चल रही है आजाद, बॉक्स ऑफिस पर हाल हुआ बेहाल
Bigg Boss 18: Vivian Dsena की हार से गुस्से में लाल-पीली हुईं पत्नी नौरान अली, फिनाले से बाहर आते ही फूटा गुस्सा
Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से हुई तुलना पर करण वीर मेहरा ने किया बड़ा खुलासा, बोले 'मुझे लगता है कि...'
Exclusive: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतकर सातवें आसमान पर चढ़ गए Karan Veer Mehra, कहा 'इतने प्यार की आदत नहीं'...
Emergency Movie Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड में ही निकल गई कंगना रनौत स्टारर की हेकड़ी, कलेक्शन रहा बेकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited