Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: उदयपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा, देखें शेड्यूल
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं। अब फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जल्द ही राजस्थान के उदयपुर में शुरू होने वाली है। यहां अब इसपर सामने आए अपडेट पर नजर डालते हैं।

Varun Dhawan, Janhvi Kapoor's Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Shoot in Udaypur
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: शशांक खेतान की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार्स की इससे पहले फिल्म बवाल (Bawaal) में एक साथ देखा गया था। ओटीटी पर रिलीज हुई नितेश तिवारी की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की कैमिस्ट्री को फैंस ने भी काफी पसंद किया था। इस बीच अब दोनों एक बार फिर धर्मा प्रोडक्शन की मूवी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Akshay Kumar New Film Title: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म के टाइटल से उठा पर्दा, नाम जान खुला रह जाएगा मुंह
फिल्म की शूटिंग पर सामने आया ये अपडेट
मिड डे के साथ हाल ही में बातचीत में, अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म की शूटिंग को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, 'फिल्म के सेट की एनर्जी कमाल की है। क्योंकि वहां सभी हंसी मजाक करते हैं और पूरा एंजॉय करते हैं। ऐसा लगता ही नहीं है कि हम लोग काम कर रहे हैं।' वहीं अब फिल्म के राजस्थान शेड्यूल में को लेकर भी कास्ट एंड क्रू उतना ही एक्साइटेड है। फिल्म की शूटिंग 3 हफ्ते तक उदयपुर में होने वाली है। जाह्नवी और वरुण के अवाला फिल्म में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।
इसी के साथ ही अक्षय ने कहा, 'ये फिल्में मुझे 1980 के दशक की विनोद खन्ना और अनिल कपूर की क्लासिक फिल्मों की याद दिलाती हैं। दर्शकों के लिए यह फिल्म एक ताजी हवा की तरह होने वाली है।' धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 'पंचायत' फेम आसिफ खान, दिल का दौरा पड़ने की खबरों को बताया गलत

TMKOC की माधवी भाभी असल जिंदगी में रह चुकी हैं 'चेन स्मोकर'! सच से पर्दा उठाकर बोलीं- मेरा परिवार मुझे...

'जब तक उसे देख न लूं, तसल्ली नहीं होगी'- सर्जरी के बाद Dipika Kakar से मिलने आए पापा, मुलाकात के बीच छलके आंसू

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद फिर साथ काम करेंगे कंगना रनौत और आर माधवन, मूवी टाइटल भी हुआ आउट

'Saiyaara' की एडवांस बुकिंग देख खुश से झूम उठे सलमान खान, Ahaan-Aneet को दी शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited