Maanayata Dutt ने 16वीं सालगिरह पर लुटाया पति Sanjay Dutt पर प्यार , खूबसूरत कैप्शन के साथ जताया आभार

Maanayata Dutt Wishes : आज सालगिरह के मौके पर मान्यता ने पति संजय के लिए खास नोट लिखा है। अपने प्यार को बयां करते हुए मान्यता ने एक प्यारी तस्वीर भी साझा की है।

Sanjay Dutt- Maanayata Dutt 16th  Anniversary

Sanjay Dutt- Maanayata Dutt 16th Anniversary

Maanayata Dutt Wishes : बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक मान्यता दत्त ( Maanayata Dutt) और संजय दत्त ( Sanjay Dutt) की शादी को आज पूरे 16 साल हो गए हैं। दोनों एक-दूसरे को जमकर सपोर्ट करते हैं। सोशल मीडिया हो या कोई बॉलीवुड ईवेंट स्टार्स की ये जोड़ी साथ दिखाई देती है। आज सालगिरह के मौके पर मान्यता ने पति संजय के लिए खास नोट लिखा है। अपने प्यार को बयां करते हुए मान्यता ने एक प्यारी तस्वीर भी साझा की है।

रविवार, 11 फरवरी को, मान्यता दत्त( Maanayata Dutt) ने अपने प्यारे पति संजय दत्त( Sanjay Dutt) को 16वीं शादी की सालगिरह की बधाई दी । एक मनमोहक सेल्फी साझा करते हुए, जोड़े ने कैजुअल आकर्षण दिखाया, जिसमें संजय ने ग्रे ज़िपर पहना हुआ था और मान्यता ने काले प्रिंट के साथ एक स्टाइलिश सफेद शर्ट पहनी हुई थी। कैमरा के सामने पोज देते हुए कपल स्माइल कर रहे हैं। मान्यता ने फोटो को स्टिकर से सजाया है जिस पर लिखा था 'जस्ट लव।' तस्वीर को कैप्शन देते हुए एक साथ अपनी यात्रा में इस मील के पत्थर तक पहुंचने पर खुशी व्यक्त की, और उनके द्वारा साझा किए गए असंख्य अनुभवों को स्वीकार किया - मीठा और खट्टा दोनों।

उन्होंने आगे लिखा स्वीट सिक्सटीन हमारे जीवन के खट्टे-मीठे पलों का जश्न मनाना...हमेशा...और हमेशा और एक साथ! तुम्हें हमेशा-हमेशा प्यार। बताते चले कि कपल की शादी 11 फरवरी 2008 को हुई थी। 16 साल से दोनों साथ में हैं और जुड़वा बेटा-बेटी के मां-बाप हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited