100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों पर Salman Khan ने कसा तंज, बोले 'अब कम से कम 1000 करोड़ की कमाई...'

Salman Khan on Movies Earn on Rs 100 Cr: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों को लेकर अहम बात की है। अभिनेता ने कहा कि लोगों के सिनेमाघरों में फिल्में देखने जाने के बाद बॉटम मार्क 1000 करोड़ रुपये होना चाहिए।

Salman Khan

Salman Khan

Salman Khan on Movies Earn on Rs 100 Cr: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में पंजाबी फिल्म 'मौजां ही मौजां' (Maujaan Hi Maujaan) के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया था। सलमान खान इस इवेंट के चीफ गेस्ट थे। इस दौरान सलमान खान ने कई चीजों पर बात की। सलमान खान ने पंजाबी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3 (2023)' के बारे में भी बात की, जिसके डायरेक्टर समीप कंग थे। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 'मौजां ही मौजां' फिल्म भी समीप ने डायरेक्ट की है, जिसमें गिप्पी गरेवाल लीड रोल में नजर आएंगे। इतना ही नहीं सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्मों को लेकर अहम बात कही।

सलमान खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बॉटम लेवल पर जाने वाला है। फिल्में अब 400, 500 और 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करने वाली हैं। सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री के लिए नहीं यहां तक कि मराठी फिल्में भी मोटी कमाई कर रही हैं।'

सलमान खान ने आगे कहा, 'लोगों ने एक बार सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखना शुरू कर दिया है। ऐसे में 100 करोड़ रुपये कमाना बड़ी बात नहीं है। अब फिल्मों के लिए बॉटम मार्क 1000 करोड़ रुपये होना चाहिए।' वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ एक बार फिर बड़े परदे पर कटरीना कैफ रोमांस करती दिखाई देंगी। फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का भी धांसू कैमियो होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited