Saif Ali Khan ने बताई हमले वाली रात की कहानी, बोले, 'उस इंसान के हाथ में 2 हेक्सा ब्लेड थे और मेरे बेटे जेह...'
Saif Ali Khan on Night Of Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर एक घुसपैठिए ने हमला कर दिया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने उस रात की पूरी कहानी बताई है। सैफ अली खान ने कहा कि उस इंसान के हाथों में 2 हेक्सा ब्लेड थे और जेह के बेड पर था।

Saif Ali Khan on Night Of Attack
Saif Ali Khan on Night Of Attack: 16 जनवरी की सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चोरी करने के मकसद से आए एक घुसपैठिए ने हमला बोल दिया था। इस हमले के दौरान सैफ अली खान को 6 जगह चोटें आई थीं, जिनमें से 2 काफी गंभीर थीं। ऐसे में अब सैफ अली खान ने उस रात हुई पूरी वारदात की असली सच्चाई बताई है। सैफ अली खान ने कहा कि उस इंसान के हाथ में 2 हेक्सा ब्लेड थे और वो छोटे बेटे जेह अली खान के बेड पर था। इस इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने यह भी खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कैसी उस इंसान से बेटे जेह को बचाया।
हमले की रात की सैफ अली खान ने बताई आपबीती
कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि जब सैफ अली खान पर हमला हुआ तो करीना कपूर अपनी फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रही थीं। हालांकि इन सभी खबरों पर हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बड़ा खुलासा किया। सैफ अली खान ने बताया, 'करीना अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गई थीं और मैंने यह इसलिए स्किप किया था क्योंकि मुझे सुबह कुछ काम था। करीना वापस आईं और थोड़ी देर बात करने के बाद वो सोने चली गईं। कुछ समय बाद अचानक घर के नौकर ने बताया कि एक इंसान जेह के कमरे में घुस आया है। उस इंसान के हाथों में 2 हेक्सा ब्लेड और चाक़ू था। वो जेह के कमरे के बेड पर था और पैसों की डिमांड कर रहा था। यह लगभग 2 बजे का समय हो सकता है।'
सैफ ने आगे कहा, 'उस इंसान के मुंह पर मास्क था। यह बहुत भयानक सीन था। इसके बाद मैंने एकदम उसे दबोचा और निचे गिरा दिया। इसके बाद हम दोनों में हाथापाई हुई। उसने मेरी पीठ पर काफी जोर से मारा था।' सैफ ने यह भी बताया कि क्यों करीना उनके साथ हॉस्पिटल नहीं आई थीं। सैफ ने कहा, 'करीना मुझे जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाने के लिए नीचे कैब और रिक्शा लेने के गई थीं। इसके बाद करीना ने हमारे डरे हुए बेटे जेह को संभाला था और वो अपनी बहन करिश्मा के घर चली गई थीं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता

Inside Photos: सुनिता कपूर की बर्थडे पार्टी में रवीना टंडन ने जमाया रंग, अनिल कपूर के स्टाइल ने खींचा ध्यान

BALH Naya Season: शिवांगी जोशी को हर्षद संग रोमांस करता देख कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन, पोस्ट में निकाला दिल का गुबार

बड़े इवेंट के साथ रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' का ट्रेलर, इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर मचाएगा धमाल

'सिकंदर' के साथ रिलीज किया जाएगा 'केसरी 2' का टीजर, 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने पीछे खींचे हाथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited