आखिरी चरण में पहुंची रणवीर सिंह की 'धुरंधर', मुंबई में चल रही है धमाकेदार एक्शन सीन्स की लास्ट शूटिंग
Dhurandhar Final Shooting: फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आई है जिसे सुनकर फैंस की खुशी दोगुनी हो जाएगी। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और यामी गौतम स्टार इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये नई अपडेट

Dhurandhar Final Shooting
Dhurandhar Final Shooting: रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणवीर सिंह आदित्य धर की टीम के साथ शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू हुई थी। वहीं अब फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आई है जिसे सुनकर फैंस की खुशी दोगुनी हो जाएगी।
फिल्म निर्माता आदित्य धर( Aditya Dhar) की अपकमिंग फिल्म धुरंधर( Dhurandhar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म में स्टार्स की वो टोली है जिसे एकसाथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और यामी गौतम स्टार इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला है। मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि मुंबई शेड्यूल मुख्य रूप से कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस पर केंद्रित है। प्रोडक्शन डिजाइन टीम ने अंधेरी में शूट करने के लिए बड़ा सेट तैयार किया है। रणवीर भी कुछ बेहतरीन सीन देने के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें अगले दो हफ़्तों में शूट किया जाएगा। मुंबई शेड्यूल में अक्षय खन्ना और रणवीर के बीच के सीन शूट होना है। सूत्र ने कहा, अन्य अभिनेता अगले हफ़्ते अपने काम के अंतिम दिनों को पूरा करने के लिए शेड्यूल में शामिल होंगे।
बताते चले कि कुछ दिन पहले आदित्य ने फिल्म से जुड़ी अपडेट साझा की थी और अभिनेता रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ भी की थी। इसके अलावा धुरंधर की टीम ने अमृतसर में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी और स्वर्ण मंदिर में दर्शन भी कीए थे। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन जैसे स्टार्स शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

ननद ऋद्धिमा ने बरसाया आलिया भट्ट पर प्यार, 32 वें जन्मदिन पर बड़ी बहन पूजा भट्ट ने शेयर की सीक्रेट फोटो

मोहनलाल की एक्शन फिल्म L2 एम्पुरान की टली रिलीज डेट? पृथ्वीराज सुकुमारन ने तोड़ी चुप्पी

दंगल फिल्म के लिए सीखे दांव-पेंच अब आश्रम में आए काम, अदिति पोहनकर को पम्मी पहलवान बनने के लिए नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत

शोभिता धुलिपाला बनीं रेसर!! रेसिंग ट्रैक से शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें

YRKKH Spoiler 15 March: अरमान को विद्या से मिलाने की ठानेगी अभिरा, चारु की असलियत जान पछताएगा अभीर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited