Image Source: Reddit
Rajat Bedi on Daughter Compare With Actresses: बॉलीवुड स्टार राजत बेदी (Rajat Bedi) ने कई सालों के बाद वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) से साथ एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। इस सीरीज में रजत बेदी का किरदार सबके दिलों और दिमाग में छा गया। इस सीरीज के साथ-साथ राजत बेदी अपनी बेटी वेरा बेदी (Vera Bedi) को लेकर भी खबरों में है। वेरा बेदी एक इवेंट में अपने पापा रजत बेदी के साथ पहुंची थीं। जहां वीर बेदी देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए है। हर कोई वेरा बेदी की जमकर तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वेरा बेदी की करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) या ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से तुलना की जा रही है। अब इसको लेकर रजत बेदी का रिएक्शन सामने आ गया है।
रजत बेदी एक बार फिर अपनी बेटी वेरा बेदी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। रजत बेदी ने अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्हें बेटी वेरा बेदी की करीना कपूर और ऐश्वर्या राय संग तुलना करने पर सवाल किया गया। Filmygyan को दिए इंटरव्यू में रजत बेदी ने कहा कि 'मेरी बेटी बहुत सीधी-सादी लड़की है। मेरी हाथ जोड़कर विनती है, प्लीज ऐसे स्टेटमेंट मत बनाइए कि वो करीना या ऐश्वर्या को से बेहतर है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि आप लोगों का प्यार मिल रहा है। करीना या ऐश्वर्या से उसका कंपैरिजन करना सही नहीं है वो हमारी इंडस्ट्री की बहुत बड़ी पर्सनैलिटीज हैं। मेरी बेटी तो अभी छोटी-सी बच्ची है। प्लीज उसे प्यार और सम्मान दीजिए। अभी वो पढ़ाई कर रही है, 18 साल की है कॉलेज में है।उसे भी समझ नहीं आ रहा कि ये सब क्या हो रहा है। बस पापा के साथ रेड कार्पेट पर गई थी और मीडिया ने पकड़ लिया।'
रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इवेंट में पहुंची थी, जहां से उनका लुक वायरल हो गया था। इसके बाद से वेरा बेदी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वेरा बेदी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।