मर्द तो शादी करते रहते हैं....... बेटे प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर राज बब्बर ने दिया कुछ ऐसा जवाब
Raj Babbar on Pratiek Babbar Marriage: प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी पर बब्बर परिवार में विवाद हो गया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि बेटे की शादी में पिता राज बब्बर क्यों नहीं आए, हालांकि यह बात सभी जानते हैं कि प्रतीक अपने पिता को पसंद नहीं करते। अब इन सब बातों पर राज बब्बर ने भी रिएक्ट किया है

Raj Babbar on Pratiek Babbar Marriage
Raj Babbar on Pratiek Babbar Marriage: अभिनेता राज बब्बर( Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर ( Pratiek Babbar) ने हाल ही में दूसरी शादी की है। प्रतीक ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी ( Priya Bannerjee) से शादी रचाई है। शादी के बाद से ही प्रतीक और उनका परिवार चर्चा में है, क्योंकि प्रतीक ने अपनी शादी में अपने परिवार के सदस्यों को नहीं बुलाया। प्रतीक के अपने पिता राज के साथ मनमुटाव होने के कारण इस शादी में कोई नहीं आया। अब शादी के सवाल पर राज बब्बर ने जवाब दिया है।
हाल ही में एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान प्रतीक बब्बर ( Pratiek Babbar) के भाई आर्य बब्बर( Arya Babbar) ने प्रतीक की शादी के बारे में बात की। आर्य ने हंसी-मजाक करते हुए अपने परिवार में चल रही उथल-पुथल पर कॉमेडी की। अपने स्टैंडअप में आर्य ने कहा कि जब मैंने अपने पिता से पूछा कि अब मीडिया हमसे सवाल करेगी कि हम शादी में क्यों नहीं आए तो हम क्या जवाब देंगे, इस सवाल पर राज बब्बर ने जवाब दिया कि कह देना मर्द तो शादी करते ही रहते हैं। अपने स्टैन्डअप को पूरा करते हुए आर्या ने आगे कहा कि मेरे पिता ने दो शादी की, मेरी बहन ने दो शादी की अब मेरी भाई ने भी दूसरी शादी कर ली, यहाँ तक मेरे कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। हालांकि यह सब बातें मजाक के उद्देश्य से की गई नजर आई।
बताते चले कि अभिनेता प्रतीक बब्बर के अपने पिता राज बब्बर के साथ रिश्ते सही नहीं है। यही कारण है कि प्रतीक ने न तो अपने पिता और न ही अपने भाई को शादी में बुलाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Naagin 7: एकता कपूर के शो में एंट्री मारेंगे करण कुंद्रा? अर्जुन बिजलानी ने भी सरेआम की बड़ी डिमांड

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर के बिना ही मनाई शादी के बाद की पहली होली, लोगों ने पूछा जीजू कहा हैं तो ये मिला जवाब

Shehnaaz Gill और Mahira Sharma ने होली पर भुला दी 'बिग बॉस' वाली दुश्मनी, गले लगकर एक-दूजे पर खूब लुटाया प्यार

Anupamaa: होली के रंग में चूर रूपाली गांगुली ने लगाए ठुमके, बीवी का जोश देख पति अश्विन भी लगे शर्माने

The Diplomat Box Office Collection Day 1: होली के दिन फुस्सी बम निकली 'द डिप्लोमैट', पहले दिन केवल इतनी हुई कमाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited