Maa VS Nikita Roy: काजोल की 'मां' ने सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' के सामने टेके घुटने, ताबड़तोड़ प्रमोशन के बावजूद दर्शकों में नहीं दिख रहा उत्साह

Maa VS Nikita Roy Box Office Clash: इस वीकेंड सिनेमाघरों में काजोल (Kajol) की मां (Maa) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की निकिता रॉय (Nikita Roy) रिलीज होगी। अगर बात करें मां और निकिता रॉय के बीच होने वाले क्लैश की तो सोनाक्षी सिन्हा रिलीज से पहले काजोल को पछाड़ती दिख रही हैं क्योंकि टिकिट बुकिंग साइट पर निकिता रॉय को फिल्म मां से ज्यादा बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।

Maa Vs Nikita Roy

Maa Vs Nikita Roy

Maa VS Nikita Roy Box Office Clash: 90 के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक काजोल (Kajol) जल्द ही अपनी नई फिल्म मां (Maa Movie) लेकर दर्शकों के सामने होगी, जो कि एक हॉरर ड्रामा है। पिछले कुछ सालों में दर्शकों ने बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर्स को जिस तरह से ठेंगा दिखाया है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि काजोल की फिल्म मां दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा करेगी। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए मां के ट्रेलर को भी दर्शकों ने जमकर प्यार दिया था लेकिन ये प्यार फिल्म के लिए बन रहे उत्साह में तब्दील होता नहीं दिख रहा है। फिल्मों को लेकर दर्शक कितने एक्साइटेड हैं, इसका एक बड़ा मापदंड बुक माई शो पर उन्हें मिलने वाला रिस्पांस माना जाता है। अगर टिकिट बुकिंग साइट पर किसी फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता है तो माना जाता है कि दर्शक भी उसे देखने के लिए थिएटर नहीं जाएंगे। बुक माई शो पर फिल्म मां को बेहद खराब रिस्पांस मिल रहा है, जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म की शुरुआत ठंडी रहेगी।

टिकिट बुकिंग साइट पर काजोल की मां को अब तक केवल 34.7 हजार लाइक्स ही मिले हैं, जबकि इसके साथ रिलीज हो रही सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy) को 49.9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। काजोल की फिल्म का प्रमोशन इन दिनों जिस तरह से चल रहा है, उसे देखते हुए निकिता रॉय का आगे निकलना चौंका रहा है। अगर इतने ताबड़तोड़ प्रमोशन के बाद भी काजोल की फिल्म ऑडियंस के बीच में बज क्रिएट करने में नाकाम रही है तो मेकर्स के लिए आने वाले दिन होश उड़ाने वाले रहेंगे।

अगर हिन्दी भाषा में रिलीज होने वाली 10 फिल्मों की बात करें तो उन्हें टिकिट बुकिंग साइट पर कुछ ऐसा रिस्पांस मिल रहा है:

अवतार-फायर एंड एश: 976.0K

हरि हर वीरा मल्लू: 247.9K

कन्नप्पा: 171.7K

वॉर 2: 149.5K

द राजा साब: 134.7K

टॉक्सिक: 110.2K

कांतारा: 92.9K

जुरासिक वर्ल्ड-रीबर्थ: 71.0K

सुपरमैन: 62.9K

निकिता रॉय: 49.9K

सैयारा: 51.2K

मां: 34.7K

अगर आप लिस्ट को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि फिल्म मां को लेकर दर्शकों में सबसे कम बज है। हिन्दी में रिलीज होने वाली साउथ फिल्में हरि हर वीरा मल्लू, द राजा साब और टॉक्सिक के लिए दर्शक मां से ज्यादा एक्साइटेड हैं। यहां तक कि हॉलीवुड मूवीज अवतार- फायर एंड एश और सुपरमैन के लिए तो दर्शक बेसब्र नजर आ रहे हैं। यशराज बैनर सैयारा मूवी से दो न्यूकमर्स को लॉन्च करने वाला है, जिसको लेकर भी दर्शक फिल्म मां से ज्यादा एक्साइटेड हैं। अगर इस वीकेंड रिलीज होने वाली दोनों फिल्मों निकिता रॉय और मां के बीच तुलना की जाए तो भी ये साफ नजर आ रहा है कि काजोल की मूवी मां ने रिलीज से पहले घुटने टेक दिए हैं।

कहीं आमिर खान की सितारे जमीन पर रिलीज डेट मां को न कर दे पस्त

बीते शुक्रवार आमिर खान ने अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज की थी, जिसकी कमाई में लगातार उछाल देखने को मिली है। 3 दिनों में अब तक सितारे जमीन पर 59 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ट्रेड पंडित ये अनुमान लगा रहे हैं कि सितारे जमीन पर मंडे का लिटमस टेस्ट भी पास कर लेगी और फर्स्ट मंडे को शानदार कमाई करेगी। अगर फिल्म सितारे जमीन पर वीकडेज में अच्छा कारोबार करती है तो फिल्म मां को निकिता रॉय के साथ-साथ एक और चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

सफल कमबैक नहीं कर पा रही हैं काजोल

काजोल पिछले कुछ समय से लगातार अच्छे किरदार कर रही हैं लेकिन दर्शक उन्हें 90 के दशक वाला प्यार नहीं दे रहे हैं। काजोल की आखिरी 2 सोलो रिलीज की बात करें तो सलाम वेंकी और हेलीकॉप्टर ईला बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थीं। इन दोनों ही मूवीज को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया था, ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि फिल्म मां को दर्शक कैसा रिस्पांस देते हैं। वैसे आप निकिता रॉय और मां में से किसे देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited