Image Source: Karan Johar Instagram
Karan Johar News: बॉलीवुड स्टार किड्स के माई-बाप कहे जाने वाले करण जौहर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। करण जौहर ने बॉलीवुड को हिट फिल्मों के साथ-साथ कई फ्रेश चेहरे भी दिए। डायरेक्टर ने कई स्टार किड्स को लॉन्च कर उन्हे कामयाब बनाया। इस चक्कर में उन्हे नेपोटिज्म का टैग भी मिला। हर किसी के मन में यही सवाल रहता है कि करण जौहर भी क्या अपने बच्चे यश और रुही को लॉन्च करेंगे? हालांकि अब करण ने साफ कर दिया है कि वो अपने दोनों जुड़वा बच्चों को एक्टर नहीं बनाना चाहते। सिर्फ यही नहीं उन्होंने एक्टर्स की लगातार बढ़ती फीस पर भी बात कही। यहां जानिए क्या है करण जौहर की राय
बच्चे रुही और यश को एक्टर नया बनाने का देते हुए करण जौहर (Karan Johar) कहते हैं, ''आजकल मेकअप और हेयर आर्टिस्ट जो पैसे लेते हैं, उनकी तो बात ही मत करो। असल में, मैं तो चाहती हूँ कि रूही और यश भी मेकअप और हेयर आर्टिस्ट बन जाएँ क्योंकि वे बाकियों से ज़्यादा पैसे कमा रहे हैं। एक हेयर करे और दूसरा मेकअप, यह दोनों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होगा।'' इसी के तुरंत बात करण जौहर ने एक्टर्स की बढ़ती फीस पर कमेन्ट किया कि मुझे लगता है हमारा बजट यही है क्योंकि हम बिज़नेस वाले हैं, अगर आपको ज़्यादा लोग चाहिए, तो आप उन्हें दे दीजिए। अगर आप कोई स्पोर्ट्स बायोपिक या बायोग्राफिकल ड्रामा कर रहे हैं, जिसमें आपका शरीर हर समय स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है, तो निर्माता उसके लिए पैसे देगा। अगर आप हेल्दी खाना खाना चाहते हैं, तो खाइए, लेकिन मैं इसके लिए पैसे क्यों दूँ? कुछ एक्टर्स को हम बजट दे रहे हैं कि इतना बजट है, अगर आगे बढ़ना है तो करो।
करण जौहर आगे कहते हैं कि मुझे लगता है कि अगर आपको मोटी फीस और बैकएंड मिल रहा है, तो ये सब खुद ही करो, थोड़ी ग्रेस दिखाओ। 6-8 लोग आपके साथ ट्रैवल क्यों करते हैं। बात करें करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।