नेपोटिज्म को लेकर पत्रकार ने Salman Khan से पूछा सवाल, सिकंदर ने कहा 'अब कंगना की बेटी आएगी, तो उनकी...'

Salman Khan On Nepotism: सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने नेपोटिज्म को लेकर पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए गलती से कंगान रनौत का नाम ले लिया है।

Salman Khan and Kangana Ranaut

Salman Khan and Kangana Ranaut

Salman Khan On Nepotism: साल 2025 की ईद सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स के लिए बेहद शानदार होने वाली है। 30 मार्च के दिन भाईजान की नई फिल्म 'सिकंदर' दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'सिकंदर' (Sikandar) के प्रमोशन में सलमान खान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार ने सलमान खान से नेपोटिज्म पर सवाल किया और भाईजान ने बेहद हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

सलमान खान और कंगना रनौत के बीच अच्छी दोस्ती है। कंगना रनौत कई बार इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। सलमान खान से इंडस्ट्री में नए टैलेंट के बारे में पूछा गया। पत्रकार ने सवाल में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का नाम लिया। हालांकि इस दौरान सलमान खान के सुनने में थोड़ी कंफ्यूजन हो गई उन्होंने रवीना की जगह कंगना रनौत का नाम लिया और वहां मौजूद सभी हैरान रह गए।

सलमान खान ने कहा, 'कंगना रनौत की बेटी आ रही हैं।' बाद में पत्रकारों ने क्लियर किया कि इसके बाद सलमान ने कंगना के बारे में मजाक करते हुए कहा था, 'अब कंगना की बेटी आएगी, तो फिल्में करेंगी, या राजनीति में शामिल होंगी, तो उनको भी...।'

सलमान खान की बात करें तो उनकी फिल्म 'सिकंदर' के लिए हरकोई बेताब है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शर्मन जोशी, जतिन सरना, किशोर और काजल अग्रवाल सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। इस फिल्म की टिकट खिड़की पर शानदार एडवांस बुकिंग देखने को मिल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited