pic credit- HAQ Poster
HAQ Praised by Bollywood Industry: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक का क्रेज साफ-साफ दिखाई दे रहा है। रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई हैं। सभी लोग फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। हाल ही में ये खबर सामने आई कि फिल्म हक को सेंसर बोर्ड ने जीरो कट्स के साथ हरी झंडी दी है। साथ ही विदेशों में भी ये मूवी जीरो कट्स के साथ रिलीज होगी। इस बीच फिल्म हक की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। फिल्म देखने के बाद सभी ये लोग गदगद हो गए हैं। आइए रिपोर्ट में जानते हैं सेलेब्स फिल्म हक के बारे में क्या कह रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर निखिल द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता और राजीव खंडेलवाल समेत कई लोगों ने इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक को देखकर अपनी राय दी। फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने भी हक का रिव्यू किया। उन्होंने यामी गौतम की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए लिखा, 'यामी ने अपना बेस्ट मोनोलॉग दिया है, और सुपर्ण ने इसे शानदार तरीके से डायरेक्ट किया है। ये पावरफुल, इमोशनल और बहुत खूबसूरती से बनी फिल्म है।' निखिल द्विवेदी ने कहा, 'हक कमाल की है! बहुत पावरफुल और असरदार फिल्म। इसे जरूर देखें। मिस न करें।' फेमस एक्टर राजीव खंडेलवाल को भी हक पसंद आई है। उन्होंने कहा, 'फिल्म उस बारे में बात करती है जो दशकों पहले कही जानी चाहिए थी, और सुपर्ण ने इसे इतनी खूबसूरती से किया है।' डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने भी फिल्म हक पर प्यार बरसाया है। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, 'ये हमारे देश और समाज के लिए बहुत-बहुत जरूरी फिल्म है। खूबसूरती से लिखी और डायरेक्ट की गई है।' बता दें कि अनुभूति कश्यप, स्क्रीनराइटर सुमित अरोड़ा और बाकी सेलेब्स ने भी फिल्म हक की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का अच्छा खासा बज बना हुआ है। ऐसा लगता है कि फिल्म हक बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करने वाली है। जंगली पिक्चर्स के साथ इंसोम्निया फिल्म्स और बवेजा स्टूडियोज द्वारा बनाई गई हक को देखने के लिए लोग बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।