Pic Credit: Instagram
Govinda Apology on Wife Ssunita Ahuja's Remarks: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी गोविंदा और सुनीता आहूजा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। एक पॉडकास्ट पर सुनीता ने पंडित मुकेश शुक्ला को लेकर टिप्पणी कर दी थी। सुनीता आहूजा ने कहा कि वो गोविंदा के पुजारी हैं और वो फेक हैं। वो नए-नए अनुष्ठान और पूजा-पाठ का सुझाव देते रहते हैं और पैसे वसूलते हैं। यह पूजा कराओ और 2 लाख रुपये दो!' इतना ही सुनीता ने पति गोविंदा से खुद अपनी पूजा करने को भी कहा था क्योंकि पंडित की पूजा कोई फायदा होता नहीं दिखाई दिया। सुनीता आहूजा ऐसी चीजों के लिए 2 या 10 लाख रुपये देने में विश्वास नहीं रखती। सुनीता आहूजा की इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद अब पति गोविंदा ने माफी मांगी है।
सुनीता आहूजा की टिप्पणी के बाद खुद गोविंदा ने पंडित मुकेश शुक्ला से माफी मांगी है। अभिनेता ने यहां तक कहा कि वो इस तरह के अपमानजनक बयान का कतई सपोर्ट नहीं करते हैं। गोविंदा ने एक वीडियो स्टेटमेंट में कहा, 'मेरी पत्नी ने पॉडकास्ट पर पंडित मुकेश शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। मैं उनकी निंदा करता हूं। मैं पंडित मुकेश शुक्ला से माफी मांगता हूं। वो मुश्किल समय में हमेशा मेरे परिवार के साथ खड़े रहे थे और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।'
बताते चलें गोविंदा के माफी मांगने से पहले सुनीता ने उस पॉडकास्ट के दौरान आगे कहा था, 'सबसे अच्छा है जल्दी उठो और अपने लिए खुद प्रार्थना करो। कैसे कोई हवन और डोनेशन किसी की मदद कर सकती है। मैं दूसरों को अपने लिए भी दान नहीं देने देती हूं। मैं खुद ही करती हूं। मुझे यह भी विश्वास नहीं है कि 2 रुपये या 2 लाख देने से तुम्हारा परिवार ठीक हो जाएगा। सब चोर लोग होते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।