Don 3: कियारा आडवाणी के हाथ लगी 'डॉन 3'! प्रियंका चोपड़ा का पत्ता काटकर निभाएंगी लीड रोल

Kiara Advani To Play Lead Role In Don 3: फरहान अख्तर ने बीते दिन 'डॉन 3' का ऐलान किया, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि फिल्म को अपनी लीड एक्ट्रेस भी मिल चुकी है और इस बार प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका अदा कर सकती हैं।

kiara advani in don 3

'डॉन 3' में दिखेंगी कियारा आडवाणी

Kiara Advani To Play Lead Role In Don 3: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर फरहान अख्तर ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से वीडियो शेयर कर 'डॉन 3' की हिंट दी। इसके बाद से ही फैंस में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। खबर थी कि इस बार शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह 'डॉन 3' (Don 3) में मुख्य भूमिका अदा करेंगे। वहीं अब माना जा रहा है कि 'डॉन 3' के लिए फरहान अख्तर को अपनी लीड एक्ट्रेस भी मिल चुकी है। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं।

यह भी पढ़ें: Don 3: Farhan Akhtar से भिड़ पड़े Shah Rukh Khan के फैंस, Ranveer Singh को दिखाई लाल झंडी

'डॉन 3' (Don 3) के ऐलान के बाद से ही लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म में कौन-कौन नजर आएगा। वहीं हाल ही में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को फरहान अख्तर के ऑफिस के पास देखा गया। उनकी वायरल तस्वीरों और वीडियो को लेकर ही यह अनुमान लगने शुरू हो गए कि कियारा आडवाणी 'डॉन 3' में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है। बता दें कि अभी तक फरहान खान की ओर से भी 'डॉन 3' की लीड एक्ट्रेस का खुलासा नहीं किया गया है।

'डॉन 3' में शाहरुख खान की एंट्री पर बोले फरहान अख्तर

'डॉन 3' को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। लेकिन इस मामले पर अब खुद फरहान अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया कि इस बार मूवी में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की जगह किसी और एक्टर को कास्ट किया गया है। बता दें कि यह मूवी 2025 तक रिलीज हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited