Deepika Padukone की बेटी को गोद में खिलाने पहुंचे नाना और नानी, वायरल VIDEO देख लोग बोले- 'खुशी ही कुछ और..'

Deepika Padukone Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी को जन्म दिया है। रणवीर और दीपिका अब मम्मी-पापा की ड्यूटी निभा रहे हैं। इस बीच अब दीपिका के पैरेंट्स अपनी नातिन से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Deepika Padukone and Ranveer Singh Daughter

Deepika Padukone and Ranveer Singh Daughter

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Deepika Padukone and Ranveer Singh's Daughter: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कुछ समय पहले ही अपनी प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दीपिका और रणवीर ने अभी तक अपनी बेटी का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है। इसी के साथ ही उन्होंने मीडिया से भी उनके बच्चे की तस्वीर न लेने की विनती की है। सोशल मीडिया पर फैंस रणवीर-दीपिका की बेटी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच अब दीपिका के मम्मी-पापा अपनी नातिन से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण और मम्मी उजाला पादुकोण अपने नन्ही से नातिन पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रहा है। आइए यहां इसपर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Raju Srivastav की दूसरी पुण्यतिथि पर पत्नी का छलका दर्द, रोते हुए कहा- दो साल होने के बाद भी मेरी जिंदगी गड़बड़ चल..

दीपिका की बेटी से मिलने पहुंचे नाना और नानी

दीपिका पादुकोण के बच्चे के जन्म से पहले रणवीर सिंह का पूरा परिवार एक साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा था। जिसके अगले ही दिन दीपिका ने बेटी को जन्म दे दिया था। दीपिका और उनकी बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। अब बेटी के जन्म के बाद रणवीर और दीपिका अपने मम्मी-पापा बनने की ड्यूटी को बड़े बेहतरीन तरीके से निभा रहे हैं।
इस बीच अब नन्ही बेटी के नाना और नानी भी उससे मिलने से खुद को रोक नहीं पाए हैं और सीधा रणवीर व दीपिका के घर पहुंच गए हैं। फैंस को अब इस बात का इंतजार है कि रणवीर और दीपिका आखिर कब अपनी बेटी की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited