Vicky Kaushal की 'छावा' के कई डायलॉग्स पर CBFC ने चलाई कैंची, फिल्म को मिला U/A 16+ का सर्टिफिकेट

Vicky Kaushal's Chhaava: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) को सेंसर बोर्ड की ओर से U/A 16+ का सर्टिफिकेट दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के डायलॉग्स में भी कई बदलाव किए हैं। फिल्म 14 फरवरी के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है।

Vicky Kaushal's Chhaava

Vicky Kaushal's Chhaava

Vicky Kaushal's Chhaava: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (Chhaava) 14 फरवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म मूवी विक्की कौशल को छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में देखने के लिए हरकोई बेताब है। फिल्म को रिलीज करने से पहले मेकर्स ने इसे सेंसर बोर्ड के मेंबर्स के आगे पेश किया। 'छावा' को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सेंटल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर को U/A 16+ का सर्टिफिकेट दिया है। यही नहीं फिल्म के कई डायलॉग्स भी बदलाव किए गए हैं।

'छावा' के डायलॉग्स में हुए कई बदलाव

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने विक्की कौशल स्टारर 'छावा' के डायलॉग्स में कुछ बदलाव किए हैं। आइए सेंसर ने किन-किन डायलॉग्स पर कट लगाए हैं। पोर्टल के मुताबिक 'मुगल सलतनत का जहर' को 'उस समय कई शाशक और सलतनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे।' इसके बाद 'खून तो आखिर मुगलों का ही है' डायलॉग को 'खून तो है औरंग का ही' से बदला गया है। इसके अलावा 'हरामजादों' और 'हरामजादा' जैसे शब्दों को म्यूट कर दिया गया है और 'आमीन' को 'जय भवानी' में बदल दिया गया है।

यह सिलसिला केवल यही खत्म नहीं हुआ बल्कि सेंसर बोर्ड ने '16 साल' को '14 साल' से रिप्लेस किआ है। '22 आल का लड़का' को '24 साल का लड़का', '9 साल' को 'कई साल' से बदला गया है। अब ऑडियंस को फिल्म 'छावा' में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यह फिल्म 2 घंटे 41 मिनट और 50 सेकंड लंबी होगी। इस मूवी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited