Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन (Ajay Devgn), राशा थडानी (Rasha Thadani) और अमन देवगन (Aaman Devgn) की फिल्म आजाद (Azaad) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसी के साथ तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (filmyzilla) और यूटोरेंट (Torrent) जैसी साइट्स ने इसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है। माना जा रहा है कि आजाद का एचडी प्रिंट लीक होने से इसकी कमाई पर भारी असर पड़ेगा।

Azaad LEAKED ONLINE
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन ने अपने भांजे अमन देवगन को फिल्म आजाद से बॉलीवुड में लॉन्च किया है। इसी फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा देवगन ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा है। फिल्म आजाद का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है, जो बॉलीवुड में नए बच्चों को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। राशा-अमन का डेब्यू भी सफल माना जा रहा है क्योंकि दर्शकों से इस मूवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन ताजा खबरों की मानें तो फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और टोरेंट जैसी साइट्स ने आजाद को इंटरनेट पर लीक कर दिया है, जिसके इसकी कमाई पर भारी असर पड़ेगा।
फ्री में घर बैठे दर्शक देखेंगे आजाद तो थिएटर कौन जाएगा?
ट्रेड से सामने आ रही खबरों की मानें तो अगर आजाद का एचडी प्रिंट लोगों को घर बैठे देखने को मिलेगा तो फिर दर्शक थिएटर का रुख नहीं करेंगे। अगर दर्शक आजाद का टिकिट नहीं खरीदेंगे तो फिर इसकी कमाई पर भारी असर पड़ेगा। अभिषेक कपूर ने अजय देवगन के साथ मिलकर दिल से आजाद बनाई है, जो किए एक पीरियड ड्रामा है। मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में जाकर इसे देखें और उनकी मेहनत की सराहना करें।
कैसी है फिल्म आजाद?
टाइम्स नाउ नवभारत के अनुसार, अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की आजाद एक एंटरटेनिंग मूवी है, जिसका लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों को थिएटर का रुख करना चाहिए। फिल्म के कई सीन्स ऐसे हैं, जिनका असली मजा केवल थिएटर में ही मिलेगा। अभिषेक कपूर डायरेक्शन में थोड़े चूक गए हैं लेकिन फिर भी एक्टर्स ने अच्छी अदाकारी से लोगों को प्रभावित किया है। अमन-राशा की ये डेब्यू मूवी है, जिन्हें देखकर लगता है कि आने वाले समय में ये दोनों बड़ा नाम कमाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Vivian Dsena ने खुद को बताया बिग बॉस 18 का विजेता! करणवीर पर निशान साधते हुए बोले 'ट्रॉफी नहीं दिल जीतना ....'

अल्लू अर्जुन की एक और सुपरहिट फिल्म के लिए हो जाएं तैयार!! पुष्पराज ने इस मशहूर डायरेक्टर संग मिलाया हाथ

रणवीर अल्लाहबादिया ने फैंस से मांगी माफी, वीडियो जारी कर बोले 'मुझसे बड़ी गलती हुई...'

Holi Ke Maja Song: होली से पहले फैन्स के लिए पवन सिंह ने रिलीज किया धांसू सॉन्ग, Shweta Mahara को लगाया गुलाल

रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना पर भड़के अन्नू कपूर, बोले 'ऐसे लोगों को तुरंत दंडित'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited