Anushka Sharma-Virat Kohli के घर आएगा नन्हा मेहमान, इस क्रिकेटर ने खबर पर लगाई मुहर
Anushka Sharma Virat Kohli Second Baby Is On The Way: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर जल्द ही दूसरा नन्हा मेहमान कदम रखने वाला है। खास बात तो यह है कि इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि एक चर्चित क्रिकेटर ने की है।
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली दूसरी बार बनेंगे माता-पिता
यह भी पढ़ें: Virushka की नन्ही परी वामिका का FIRST DANCING VIDEO वायरल, तैमूर भी रह गए फीके
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर दूसरी बार नन्हा मेहमान आने की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने दी है। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों से मैच से दूर रहने का फैसला किया था। इस मामले की वजह अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताई है। एबी डिविलियर्स ने यू-ट्यूब के जरिए फैंस संग बातचीत के दौरान विराट कोहली के बारे में भी बात की। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मुझे इतना पता है कि वह अच्छे हैं और अपने परिवार संग वक्त बिता रहे हैं। यही कारण है कि वह शुरुआती दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहे।"
एबी डिविलियर्स से विराट कोहली (Virat Kohli) के दूसरी बार पिता बनने के बारे में भी पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा, "हां उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां ये परिवार का वक्त है और ये चीजें उनके लिए भी बहुत जरूरी हैं। अगर आप अपने साथ ही सच्चे नहीं होते हो तो आप वो रास्ता खो देते हो, जिससे आप यहां हो। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है और आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते। हम उन्हें याद करते हैं, लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, 'अभिषेक अग्रवाल ने द कश्मीर फाइल्स का तब साथ दिया, जब पूरी दुनिया खिलाफ थी'
India Economic Conclave 2024: इस तरह के कैरेक्टर निभाना पसंद करती हैं श्रद्धा कपूर, बताया क्या है आगे का प्लान
India Economic Conclave 2024: जल्द फ्लोर पर आने वाली है 'स्त्री-3'! श्रद्धा कपूर ने किया दिल खुश करने वाला खुलासा
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited