विक्की कौशल की 'छावा' से नहीं हट रही आलिया भट्ट की नजरें, बार-बार देखकर कर रही है तारीफ

Alia Bhatt Praises Vicky Kaushal: हाल ही में आलिया भट्ट ने विक्की कौशल की फिल्म छावा की जमकर तारीफ की, एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार के काम पर समीक्षा की है। आलिया भट्ट ने विक्की के लिए पोस्ट शेयर भी की है। आलिया भट्ट के अलावा इन स्टार्स ने भी विक्की की तारीफ की है

Alia Bhatt Praises Vicky Kaushal

Alia Bhatt Praises Vicky Kaushal

Alia Bhatt Praises Vicky Kaushal: सिनेमाघरों में इन दिनों विक्की कौशल( Vicky Kaushal) -रश्मिका मंदाना( Rashmika Mandanna) की फिल्म छावा( Chhaava) छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, छावा रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और ये छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। हाल ही में विक्की कौशल की को-स्टार और दोस्त आलिया भट्ट ने छावा की बहुत तारीफ की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए विक्की की तारीफ की है।

आज, 19 फरवरी, 2025 को आलिया भट्ट( Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विक्की कौशल के लिए एक खास पोस्ट डाली। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म छावा से अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए आलिया ने कहा, "विक्की कौशल! आप क्या हैं????? छावा में आपके प्रदर्शन को देखकर मैं हैरान रह गई। आलिया भट्ट से पहले, राजकुमार राव( Rajkumar Rao) , आयुष्मान खुराना(Ayushman Khurrana) , करण जौहर और कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी छावा की तारीफ की थी। करण ने कहा, "#छावा!!! एक ठोस फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बधाई हो, जिसमें एक अजेय और भावनात्मक रूप से आंतरिक और अथक अंतिम अभिनय है!! विक्की कौशल शानदार है और हर फ्रेम की आत्मा और दिल की धड़कन है और अक्षय खन्ना लाजवाब हैं।

विक्की कौशल की पत्नी, कैटरीना कैफ( Katrina Kaif) ने भी उनकी बहुत तारिफ की थी, उन्होंने कहा, आप वास्तव में कमाल हैं, हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, आप स्क्रीन पर जो तीव्रता लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदारों में बदलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह होता है है, सहज और तरल, मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है।…"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited