Hera Pheri 3: परेश रावल की वापसी पर अक्षय कुमार ने दिखाई उम्मीद की किरण, कानूनी कार्यवाही पर बोलें एक्टर
Akshay Kumar on Hera Pheri 3 Controversy : अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने परेश रावल के हेरा-फेरी 3 से जाने पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने बताया कि उनकी टीम सुझाव निकाल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पक्का यकीन है परेश रावल के साथ मामला सुलझ जाएगा ।

Akshay Kumar on Hera Pheri 3 Controversy
Akshay Kumar on Hera Pheri 3 Controversy: बीते कुछ दिनों से फिल्म हेरा-फेरी 3( Hera Pheri 3) चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार( Akshay Kumar) स्टार इस फिल्म की शूटिंग शुरू ही हुई थी कि अभिनेता परेश रावल( Paresh Rawal) ने इसे बीच में छोड़ दिया। परेश रावल के जाने से फिल्म मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी हताश हो गए थे। हालांकि वह दोबारा वापिस आएंगे या नहीं ये तो अक्षय कुमार ही बता सकते हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि कानूनी कार्यवाही कैसी चल रही है और उम्मीद की कि जल्द ही मामला सुलझ सकता है।
अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अक्षय कुमार( Akshay Kumar) ने अपने विचार साझा किए हैं। पिंकवीला से खास बातचीत में अभिनेता से फिल्म के भविष्य के बारे में पूछा गया और मौजूदा हालात पर अक्षय ने खुलकर कहा, जो कुछ भी हो रहा है, वह आपके सामने हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, मैं अपनी उंगलियाँ क्रॉस करके रख रहा हूँ। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। फैंस को उम्मीद दिखाते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक ही होगा। मुझे पक्का पता है।
बताते चले कि कुछ समय पहले परेश रावल( Paresh Rawal) ने हेरा फेरी 3 से निकलने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि क्रिएटिव डिफरेंस होने की वजह से मैं फिल्म नहीं करना चाहता। इसके बाद अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कोर्ट केस किया था और उन्हें नुकसान के लिए जुर्माना भरने को कहा था। कानूनी कार्रवाई के बारे में बात करते हुए, अक्षय के प्रोडक्शन हाउस ने अपनी वकील पूजा तिड़के के माध्यम से पीटीआई को बताया, इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे। इससे निश्चित रूप से फ्रैंचाइज़ी को नुकसान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Ramayana: रवि दुबे ने रणबीर कपूर संग शेयर की फोटो, 'राम-लक्ष्मण' को साथ में देख बेताब हुए फैन्स

Saiyaara: इतने करोड़ की कमाई करते ही ब्लॉकबस्टर बन जाएगी Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म, जानें यहां

KSBKBT 2 Latest Promo: नए नजरिए के साथ अभी भी संजोए है पुराने 'संस्कार', TV पर लौटने के लिए तुलसी है तैयार

Anupamaa की ये एक्ट्रेस एक ही पति से दो बार शादी करके भी नहीं बसा पाई घर, बगैर तलाक लिये हुई अलग

Della Bella: Badlegi Kahaani Review: समाज के नजरिए को बदलने की ताकत रखती है 'डेला बेला' की कहानी, दर्शक हुए इम्प्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited