Image Source: Instagram
Haiwaan Shooting Update: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) इस समय सैफ अली खान( Saif Ali Khan) के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। फ़ेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन( Priyadarshan) के निर्देशन में बन रही यह फिल्म काफी चर्चित है। सबसे पहले तो इसकी जोड़ी ही कमाल की है। क्योंकि सैफ और अक्षय काफी समय बाद साथ में नजर आने वाले हैं। दूसरे फिल्म का नाम इतना दिलचस्प रखा गया है "हैवान" जो चर्चा में बना हुआ है। अब अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट से अपडेट दी है। अक्षय ने बताया है कि उन्होंने 'हैवान' की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म के सेट से एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर की है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "#हैवान का आखिरी शेड्यूल...क्या सफर रहा। इस किरदार ने मुझे कई तरह से आगे बढ़ाया, आकार दिया और आश्चर्यचकित किया है। प्रियन सर का सदैव आभारी रहूंगा, आपके सेट घर जैसे लगते हैं।और सैफ, हंसी, सहजता और स्क्रीन पर उन सभी सहज क्षणों के लिए धन्यवाद।" इस वीडियो में अक्षय कुमार कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक खतरनाक लग रहा है। जिसे देखकर फैंस अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार का रोल भी इतना ही दमदार होने वाला है।
हैवान का निर्देशन निर्माता प्रियदर्शन कर रहे हैं, वह इसे एक क्राइम-थ्रिलर मूवी बना रहे हैं। "हैवान" को मोहनलाल की 2016 की थ्रिलर "ओप्पम" का रूपांतरण बताया जा रहा है। थेस्पियन फिल्म्स और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, इस प्रोजेक्ट ने पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है । फिल्म को 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है। हैवान की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें समुथिरकानी, सैयामी खेर( Syami Kher) , श्रेया पिलगांवकर,( Shreya Philganokar) , असरानी और ईनार हेराल्डसन लीड रोल्स में हैं, जबकि परेश रावल, तब्बू, वामिका गब्बी, राजपाल यादव साइड रोल्स में हैं।
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि हैवान 2016 की मलयालम थ्रिलर रिलीज़ ओप्पम की हिंदी रीमेक है और निर्माताओं ने अभी तक 2026 में फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।