Vaijapur Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में वैजापुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Vaijapur Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

ECI.gov.in Results 2024, Vaijapur Vidhan Sabha Chunav Live: वैजापुर सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट मराठवाड़ा में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13112 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। वैजापुर सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।

Vaijapur Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में वैजापुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Vaijapur Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Vaijapur Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की वैजापुर सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।

चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर संतोष भावराव पठारे (BSP), ज्ञानेश्वर एकनाथ घोडाके (IND), डॉ.दिनेश परदेशी (SHS(UBT)), बोरनारे (सर) रमेश नानासाहेब (SHS), विजय देवराव शिंगारे (BARESP), डॉ. जे.के.जाधव (PJP), किशोर भीमराव जेजुरकर (VANBB), एकनाथ खंडेराव जाधव (IND), प्रकाश रायभान पारखे (IND), शिवाजी अरुण गायकवाड़ (IND) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Vaijapur Election Result 2024

राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।

वैजापुर सीट पर 2024 के उम्मीदवार: Vaijapur Constituency Candidate List 2024

संतोष भावराव पठारे (BSP)

ज्ञानेश्वर एकनाथ घोडाके (IND)

डॉ.दिनेश परदेशी (SHS(UBT))

बोरनारे (सर) रमेश नानासाहेब (SHS)

विजय देवराव शिंगारे (BARESP)

डॉ. जे.के.जाधव (PJP)

किशोर भीमराव जेजुरकर (VANBB)

एकनाथ खंडेराव जाधव (IND)

प्रकाश रायभान पारखे (IND)

शिवाजी अरुण गायकवाड़ (IND)

वैजापुर सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट: Vaijapur Election Result 2019

2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार रमेश नानासाहेब विजयी हुए। इस पर रमेश नानासाहेब को 98183 वोट मिले। शिवसेना के इस उम्मीदवार ने 59163 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 195938 थे। चुनाव में रमेश नानासाहेब को 50.11 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर केलासराव पेटिल (NCP), अखिल गफूर शेख (IND), अरविंद तुकाराम पवार (IND), अशोक श्रवण बैगुल (IND), बाबासाहेब बापुराओ पगारे (BSP), रमेश नानासाहेब (SHIVSENA), ज्ञानेश्वर एकनाथ घोड़के (PJP), डोंगरे राजिव बबनराव (IND), कचहरु शंकर पवार (IND), एल एम पवार (IND), मड़ावराओ नरहरो पयटनई (IND), प्रमोद शाहदरा नंगारे (VBA), सन्तोष धोंडीराम तगाड़ (IND), सन्तोष जगन्नाथ जाधव (MNS), सीताराम करभरी उगाले (SWBP), विस्वास भाट पाटिल (IND) ने चुनाव लड़ा।

वैजापुर सीट का 2014 का चुनाव रिजल्ट: Vaijapur Election Result 2014

2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर विजयी हुए। इस पर भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर को 53114 वोट मिले। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के इस उम्मीदवार ने 4709 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 192940 थे। चुनाव में भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर को 27.53 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर एकनाथ खंडेराव जाधव (BJP), डांगोडे कल्याण ज्ञानेश्वर (MNS), डॉ. दिनेशभाऊ परदेशी (CONG), बाबासाहेब बापुराव पगारे (BSP), भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर (NCP), आर. एम. वानी (SHIVSENA), नारायण सोमीलाल बनकर (BMP), रामहरि करभारी जाधव (PWPI), कडु राजेंद्र संपतराव (IND), जाधव अंबादास तुलसीराम (IND), फुलारे भरत आसाराम (IND), श्रीराम आसाराम पवार (IND), सुदेश नारायणराव निचल (IND) ने चुनाव लड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Times Now Navbharat Digital author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited