दिल्ली पुलिस ने पत्रकारों को हिरासत में लिया, तो पंजाब विधानसभा के प्रेस गैलरी समिति ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी
Delhi Election: चिट्ठी में लिखा गया कि 5 पत्रकारों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए नाजायज रूप से रात भर तुगलक पुलिस थाने में रखा गया। जिसमें पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी एक माननीय सदस्य पत्रकार भी शामिल है। आपको बताते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे इस पत्र में और क्या कुछ कहा गया है।

पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी समिति ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा।
Election News: पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी समिति ने दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों को हिरासत में लेने के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा। इस चिट्ठी का विषय 'दिल्ली पुलिस की धक्केशाही व पत्रकारों को हिरासत में लेने की शिकायत' है। पंजाब विधानसभा के प्रेस गैलरी कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी चावला ने अपने इस चिट्ठी में क्या कुछ लिखा नीचे पढ़िए।
'मुख्य चुनाव कमिश्नर
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया दिल्ली।
विषय : दिल्ली पुलिस की धक्केशाही व पत्रकारों को हिरासत में लेने की शिकायत ।
श्रीमान जी,
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम जनता और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेवारी लेने वाली दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मचारी व अधिकारी ही सरेआम धक्केशाही करने में लगे हुए हैं। पंजाब के मीडिया आर्गेनाइजेशन की तरफ से हमेशा ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव को कवर करने के लिए मीडिया कर्मचारियों को भेजा जाता है क्योंकि वहां की चुनाव की जानकारी पंजाब के पाठकों व जनता तक पहुंच सके।
पंजाब के दो दर्जन के करीब पत्रकार आधिकारिक रूप से ड्यूटी पर दिल्ली चुनाव को कवर रहे हैं। दिल्ली से हमें पत्रकारों द्वारा जानकारी दी गई है कि शनिवार को दिल्ली चुनाव को कवर रहे कुछ पत्रकारों को जानकारी मिली कि चुनावी प्रक्रिया को धूमिल करने की कोशिश में कुछ लोग शराब व अन्य सामग्री बाटने में लगे हुए हैं। जब इन पत्रकारों द्वारा उसे गलत कार्रवाई को कवर किया जा रहा था तो राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, इस पर पत्रकारों द्वारा दिल्ली पुलिस को फोन करते हुए मदद मांगी गई। पत्रकारों को उम्मीद थी कि दिल्ली पुलिस के आने के पश्चात उन्हें सुरक्षा मिल जाएगी परंतु इसके उलट दिल्ली पुलिस द्वारा ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा। इस दौरान 5 पत्रकारों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए नाजायज रूप से रात भर तुगलक पुलिस थाने में रखा गया। जिसमें पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी एक माननीय सदस्य पत्रकार भी शामिल है।
दिल्ली तुगलक पुलिस थाने की कार्यवाही का पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी की तरफ से निंदा करते हुए विरोध किया जा रहा है और आपसे निवेदन है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को आदेश दिए जाएं कि वह भविष्य में ऐसी कोई भी गलत कार्रवाई न करें और जिन पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है और नाजायज हिरासत में रखा गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।'
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की कवरेज कर रहे पंजाब के पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड पुलिस थाने में अवैध रूप से आठ घंटे तक हिरासत में रखा। इसी के बाद पंजाब विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए RJD ने जदयू को घेरा, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में BJP का क्लीनस्वीप, सभी 10 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा; कांग्रेस का सूपड़ा साफ

बिहार चुनाव में कांग्रेस का क्या होगा? नए प्रभारी के सामने कई चुनौतियां; समझिए 3 बड़ी बातें

BJP विधायकों में से ही होगा दिल्ली का अगला सीएम, महिला को मिल सकता है डिप्टी सीएम पद

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के 15 उम्मीदवारों ने क्यों किया था एकनाथ शिंदे को फोन? शिवसेना प्रमुख का बड़ा दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited