PM Modi West Bengal Visit: संदेशखाली की पीड़िताओं का दर्द सुनेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ममता के गढ़ से भरेंगे हुंकार, जानें क्यों खास है PM का पश्चिम बंगाल दौरा

PM Modi West Bengal Visit: पीएम मोदी का यह दौरा तब हो रहा है, जब एक दिन पहले ही संदेशखाली काण्ड के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। उस पर संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के साथ ईडी पर हमले का भी आरोप है। वह टीएमसी का प्रभावशाली नेता भी माना जाता है।

PM Modi

पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा आज

PM Modi West Bengal Visit: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने अपने सबसे मजबूत और बड़े चेहरे प्रधानमंत्री मोदी को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं, वह यहीं से ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी के 'मिशन 400' की शुरुआत भी ममता के गढ़ से ही होगी। पीएम मोदी का यह दौरा तब हो रहा है, जब एक दिन पहले ही संदेशखाली काण्ड के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में यह दौरान सियासी दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान संदेशखाली भी जा सकते हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि शाहजहां शेख और ममता बनर्जी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी क्या रुख अपनाते हैं। बता दें, शाहजहां शेख को 55 दिनों पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के साथ ईडी पर हमले का भी आरोप है। वह टीएमसी का प्रभावशाली नेता भी माना जाता है। कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

पीड़िताओं का दर्द सुनेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता बनर्ची के गढ़ पश्चिम बंगाल से चुनावी बिगुल फूंक कर पीएम मोदी खास संदेश देने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि संदेशखाली में प्रधानमंत्री मोदी पीड़ित महिलाओं का दर्द भी सुनेंगे। दरअसल, बारासात में उनके मंच के ठीक बगल में पीड़िताओं के लिए भी मंच तैयार किया जा रहा है।

क्या है बंगाल का चुनावी अंकगणित?

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की कुल 42 सीटों में से भाजपा ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं। आम चुनावों में टीएमसी को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने कड़ी मेहनत की है। ऊपर से संदेशखाली काण्ड के बाद से बीजेपी ममता सरकार पर काफी आक्रामक हो चुकी है।

क्या है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी दो दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे। शुक्रवार यानी आज पीएम मोदी झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर में झारखंड से रवाना होने और पश्चिम बंगाल पहुंचने का कार्यक्रम है जहां वह हुगली के आरामबाग में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। एक बयान में कहा गया है, दो मार्च को सुबह करीब साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर पहुंचेंगे, जहां वह 15,000 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर ढाई बजे प्रधानमंत्री बिहार के औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री बिहार के बेगुसराय पहुंचेंगे जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और देशभर में लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपये की कई तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited