Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव की बढ़ी गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की। प्रधानमंत्री ने नमो ऐप के जरिए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन भोजपुरी में किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री कहा, 'हर बूथ मजबूत होने पर पार्टी जीतती है। उन्होंने बिहार चुनाव के लिए 'एकजुट राजग, एकजुट बिहार - फिर से बनेगी सुशासन की सरकार' का नारा दिया। पीएम ने कहा कि 'मैं सभी बूथ कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को उनके लिए उपलब्ध सरकारी लाभों के बारे में बताएं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके क्षेत्रों के परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में वीडियो दिखाएं और उसे साझा करें। केंद्र और नीतीश कुमार सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाएं, वे बेहतर तरीके से जानकारी का प्रसार कर सकते हैं। हर बूथ कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में मोदी है, मेरी ओर से मतदाताओं को सरकारी योजनाओं की गारंटी दें।
भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से मैदान में उतारा गया है। इस सूची के अनुसार, रामचंद्र प्रसाद हायाघाट सीट से जबकि छोटी कुमारी और राकेश ओझा क्रमशः छपरा और शाहपुर से चुनाव लड़ेंगे। बीरेंद्र कुमार रोसड़ा और महेश पासवान अगिआंव सीट से चुनाव लड़ेंगे। दोनों सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
सूची के अनुसार, रंजन कुमार मुजफ्फरपुर से और सुभाष सिंह गोपालगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अब तक कुल 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को क्रमशः तारापुर और लखीसराय सीटों से मैदान में उतारा गया है। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।