Mankhurd Shivaji Nagar Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Mankhurd Shivaji Nagar Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
ECI.gov.in Results 2024, Mankhurd Shivaji Nagar Vidhan Sabha Chunav Live: मानखुर्द शिवाजी नगर सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट मुंबई में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13171 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।
Mankhurd Shivaji Nagar Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।
चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर विद्यासागर उपनाम सुरेश भीमराव विद्यागर (BSP), आबिद रज़ा मोहम्मद अब्बास सैयद (IND), खान शमीम बानो (IND), नवाब मलिक (IND), निकम प्रमोद कडु (IND), कामरेड डॉ पूजा (IND), प्रदीप मोहन कनियत (IND), मो. इरशाद हसमतुल्ला कुरेशी (IND), मेहबूब शेख (IND), वसीम जावेद खान (IND), सचिन निवृत्ति पगारे (IND), -जगदीश यशवंत खांडेकर (MNS), सिद्धार्थ कदाजी उस्तुरे (IND), सलीम अब्दुल अजीज शेख (IND), मो. हुसैन मो. इब्राहिम शेख (IND), अबू आसिम आज़मी (SP), नवाब मलिक (NCP), सुरेश (बुलेट) पाटिल (SHS), अतीक अहमद खान (AIMIM), हाजी मोमिन भाईजान (BYJEP), राजेंद्र आनंद गरुड़ (PPI(D)), मोहम्मद सिराज शेख (VANBB) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Mankhurd Shivaji Nagar Election Result 2024
राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर 2024 के उम्मीदवार: Mankhurd Shivaji Nagar Constituency Candidate List 2024
विद्यासागर उपनाम सुरेश भीमराव विद्यागर (BSP)
आबिद रज़ा मोहम्मद अब्बास सैयद (IND)
खान शमीम बानो (IND)
नवाब मलिक (IND)
निकम प्रमोद कडु (IND)
कामरेड डॉ पूजा (IND)
प्रदीप मोहन कनियत (IND)
मो. इरशाद हसमतुल्ला कुरेशी (IND)
मेहबूब शेख (IND)
वसीम जावेद खान (IND)
सचिन निवृत्ति पगारे (IND)
-जगदीश यशवंत खांडेकर (MNS)
सिद्धार्थ कदाजी उस्तुरे (IND)
सलीम अब्दुल अजीज शेख (IND)
मो. हुसैन मो. इब्राहिम शेख (IND)
अबू आसिम आज़मी (SP)
नवाब मलिक (NCP)
सुरेश (बुलेट) पाटिल (SHS)
अतीक अहमद खान (AIMIM)
हाजी मोमिन भाईजान (BYJEP)
राजेंद्र आनंद गरुड़ (PPI(D))
मोहम्मद सिराज शेख (VANBB)
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट: Mankhurd Shivaji Nagar Election Result 2019
2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्बू आसिम आजमी विजयी हुए। इस पर अब्बू आसिम आजमी को 69082 वोट मिले। समाजवादी पार्टी के इस उम्मीदवार ने 25601 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 143391 थे। चुनाव में अब्बू आसिम आजमी को 48.18 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर अब्बू आसिम आजमी (SP), आलमगीर अहमद आर. रहमानी (PCP), बबन सोपान ठोके (IND), खोट रवींद्र कृष्ण (IND), खुर्शीद नाज़िर खान (IND), मारुति धर्म गायकवाड़ (BSP), शेख (IND), राकेश चंद्रकांत गायकवाड़ (BMKP), सुरैया अकबर शेख (VBA), विट्ठल गोविंद लोकारे (SHIVSENA) ने चुनाव लड़ा।
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट का 2014 का चुनाव रिजल्ट: Mankhurd Shivaji Nagar Election Result 2014
2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबू आसिम आज़मी विजयी हुए। इस पर अबू आसिम आज़मी को 41719 वोट मिले। समाजवादी पार्टी के इस उम्मीदवार ने 9937 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 127881 थे। चुनाव में अबू आसिम आज़मी को 32.62 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर अब्राहानी यासुफ़ (CONG), राजेंद्र वामन वाघमारे (NCP), शेख नासिर करीम (BSP), सुरेश कृष्णराव पाटिल (SHIVSENA), सुहैल सैय्यद अशरफ (MNS), अबू आसिम आज़मी (SP), अल्ताफ काजी (AIMIM), उदय भालेकर (BMP), गणेश भीमराव बुद्धे (LB), गनी अब्दुल (RUC), रंजीत वर्मा (PWPI), अब्दुल शब्बीर गुलामुद्दीन शेख (IND), दस्तगीर साहेबलाल शेख (IND), परमेश्वर कांबले (IND), पाल जीतेन्द्रकुमार नानकु (IND), राजेंद्र भाऊ पटोले (IND), शेख अलीम अहमद शम्सुद्दीन (IND), श्यामलाल मेधाई जयसवाल (IND), सैय्यद अब्दुल नबी (IND), सुमित कुंडलिक वजाले (IND), संतोष श्यामराव काटे (IND) ने चुनाव लड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बन सकती है नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं MVA? अटकलें हुईं तेज
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited