लालू यादव ने बिहार के लोगों से की अपील, तेजस्वी यादव को बनाएं अगला मुख्यमंत्री; कही ये बड़ी बातें

Bihar Politics: बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मिल जाएगा। इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने लोगों से अपील करते हुए ये कहा है कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को वोट दें, तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाएं।

Lalu Yadav

लालू यादव।

Lalu Yadav on Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को बिहार के लोगों से इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने का आग्रह किया, ताकि उनके बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव अगले 'मुख्यमंत्री' के रूप में अपने वादों को पूरा कर सकें। पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद ने नालंदा जिले में एक समारोह में यह बयान दिया। यह जिला उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है।

महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2,500 रुपये भेजने का वादा

राजद सुप्रीमो ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में राजद को वोट दें ताकि तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बन सकें और पार्टी के वादों को पूरा कर सकें। उनका कहना था कि तेजस्वी को राज्य और देश के हित के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। लालू ने कहा कि अगर आगामी चुनाव में राजद सत्ता में आता है, तो राज्य सरकार महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये प्रति माह भेजेगी।

'लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी जाएगी'

राजद सुप्रीमो ने कहा कि इसके अलावा, राज्य के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी जाएगी। युवाओं को रोजगार और नौकरी मुहैया करायी जाएगी क्योंकि ‘हम जो बोलते हैं, वह करते हैं।’ लालू ने कहा, 'मैंने कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया और न ही मेरी पार्टी के कार्यकर्ता किसी के सामने झुकेंगे।'

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी "भाई-बहन योजना" शुरू करेगी, जिसके तहत सरकार महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये प्रति माह भेजेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited