बिहार चुनाव से पहले क्या NDA में पड़ेगी दरार? मांझी ने अपनी पार्टी के लिए मांगी 20 से अधिक सीटें

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले क्या भाजपा नीत NDA में विवाद बढ़ने वाला है? सीटों के बंटवारे को लेकर अभी से बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और HAM के नेता जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 20 से अधिक सीट मांगी है। आपको बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा।

Jitan Ram Manjhi Demands for Bihar Chunav

जीतन राम मांझी ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन।

Jitan Ram Manjhi Demands for Bihar Chunav: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में "20 से अधिक सीट" की मांग करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। वह अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने यहां आये थे।

मांझी ने बिहार चुनाव के लिए मांगी 20 सीटें

जीतन राम मांझी ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी हम के बारे में कहा, 'वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।' हम के एकमात्र सांसद मांझी ने हाल के उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा,'हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ़ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे।' हाल में मांझी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के "20 विधायकों" की आवश्यकता जताई थी।

अगर नहीं पूरी हुई डिमांड तो इस्तीफा देंगे मांझी?

मांझी ने हाल में धमकी भी दी थी कि अगर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भीतर उचित स्थान नहीं मिला, तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गए। बाद में रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री ने पटना स्थित अपने आवास पर एक भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी शामिल हुए।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, 'ऐसी मुलाकातें हमें राजग के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं, जिसे आप पत्रकार शरारती अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।' उन्होंने मोदी सरकार की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि ‘बिहार को उससे ज़्यादा आर्थिक मदद की गई है, जितना उसे विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने पर मिलता।’ उन्होंने कहा, "कल का बजट बिहार के लिए उतना ही उदार था, जितना एक साल पहले पेश किया गया था।' बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited