Janakpuri Assembly Seat: जंगपुरा के बाद क्या जनकपुरी सीट पर जीत का परचम लहराएंगे प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार आप के साथ शुरुआती दिनों से हैं। उनकी राजनीति की शुरुआत ही आप से की है। इस बार प्रवीण कुमार को जनकपुरी से टिकट मिला है। प्रवीण कुमार इससे पहले जंगपुरा से विधायक रह चुके हैं।

आप विधायक प्रवीण कुमार (फोटो- @aapkaPraveen)
Janakpuri Assembly Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस बार जनकपुरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदलते हुए राजेश ऋषि की जगह प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा है। प्रवीण कुमार पहले से ही पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं और दिल्ली के जंगपुरा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।
अन्ना आंदोलन के बाद राजनीति में एंट्री
प्रवीण कुमार का जन्म 21 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की और बाद में दिल्ली आकर विज्ञान विषय में स्नातक और एमबीए की डिग्री हासिल की। एमबीए करने के बाद प्रवीण कुमार ने दिल्ली में नौकरी शुरू की। लेकिन 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रभावित होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इस आंदोलन में शामिल हो गए। आंदोलन के बाद प्रवीण कुमार ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया।
प्रवीण कुमार की राजनीतिक यात्रा
प्रवीण कुमार की राजनीति की शुरुआत आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद हुई। पहले उन्हें दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया और फिर 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जंगपुरा से उम्मीदवार घोषित किया गया। इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और विधायक बने। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वह अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे। प्रवीण कुमार का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता पीएन देशमुख भोपाल के जिंसी चौराहा स्थित ज्योति टायर वर्क्स नामक दुकान में पंचर बनाने का काम करते हैं। विधायक बनने के बावजूद भी उनके पिता की दुकान पर कोई बदलाव नहीं आया और वह अपनी पुरानी दिनचर्या में ही व्यस्त रहते हैं।
कब होना है दिल्ली में चुनाव
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी। दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं। वहीं, फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या 2.08 लाख है।
IANS की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर के जरिए RJD ने जदयू को घेरा, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में BJP का क्लीनस्वीप, सभी 10 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा; कांग्रेस का सूपड़ा साफ

बिहार चुनाव में कांग्रेस का क्या होगा? नए प्रभारी के सामने कई चुनौतियां; समझिए 3 बड़ी बातें

BJP विधायकों में से ही होगा दिल्ली का अगला सीएम, महिला को मिल सकता है डिप्टी सीएम पद

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP के 15 उम्मीदवारों ने क्यों किया था एकनाथ शिंदे को फोन? शिवसेना प्रमुख का बड़ा दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited