Haryana Election 2024: भारत में सोनिया गांधी, तो इटली में बन जाती हैं 'एंटोनियो' हिमंत बिस्वा सरमा का तंज
Assam CM on Sonia Gandhi: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान जब मां और बेटे की दुकान नहीं चली, तो इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बाप-बेटे की दुकान भी बंद हो जाएगी।'
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
Assam CM on Sonia Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गांधी और हुड्डा परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती है, जबकि भाजपा अपनी घोषणाओं पर अमल करती है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान भले ही भाजपा को सोनीपत सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आपने भाजपा के समर्थन में खुलकर मतदान किया, मैं उसके लिए आपका आभारी हूं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उस दौरान कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जीतते हैं, तो वह संविधान को बदल देंगे। उन्होंने समाज में झूठ फैलाने का काम किया। मगर देश की जनता ने सोनिया और राहुल गांधी के मंसूबों पर पानी फेर दिया और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया।'
उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के दौरान जब मां और बेटे की दुकान नहीं चली, तो इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बाप-बेटे की दुकान भी बंद हो जाएगी।'
ये भी पढ़ें- असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा, 'झारखंड कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक हमारे संपर्क में...'
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेताओं के दो-दो नाम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस से यही कहूंगा कि आपने जो प्रत्याशी उतारा है, उनकी मां और पिता का असली नाम सबको बता दीजिए। कांग्रेस में दो-दो नाम वाले लोग मिल जाते हैं, सोनिया जब भारत में रहती हैं, तो यहां उनका नाम सोनिया गांधी होता है और जब वह इटली जाती हैं तो उन्हें वहां एंटोनियो के नाम से बुलाया जाता है। मुझे बताया गया है कि यहां के प्रत्याशी के भी दो-दो नाम है।'
जनता से अपील करते हुए कहा कि आप दो-दो नाम वाले शख्स को वोट न दें
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप दो-दो नाम वाले शख्स को वोट न दें। अगर सुरेंद्र पवार जीत जाते हैं तो वह सोनीपत को मिनी बांग्लादेश और पाकिस्तान बना देंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे देश में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन हमें अपने मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि बांग्लादेश के मुसलमानों से दिक्कत है। आज जब कांग्रेस का विधायक नामांकन करने जाता है, तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते हैं। अगर हमारी सरकार आएगी, तो बांग्लादेश के लोगों को जेल भेजेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
BJP ने हरियाणा में खत्म किया भ्रष्टाचार, दलाली और घूसखोरी का सिस्टम; बोले CM धामी
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए थम गया प्रचार का शोर, 5 अक्टूबर को वोटिंग
Tohana Vidhan Sabha Chunav 2024, टोहाना विधान सभा सीट: बबली और परमवीर के बीच सीधी भिड़ंत
Dabwali Vidhan Sabha Chunav 2024, डबवाली विधान सभा सीट: चौटाला परिवार के 3 सदस्यों के बीच मुकाबला
हरियाणा में वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited