दिल्ली में कल मतदान की तैयारी पूरी, 13799 बूथों पर होगा मतदान, EVM में बंद होगी 699 उम्मीदवारों की किस्मत
Delhi Assembly Election 2025 : पीएम मोदी ने लोगों से दिल्ली की सेवा करने के लिए उन्हें एक मौका देने की अपील की है। पांच फरवरी को होने वाले मतदान में 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। राजधानी के 2969 स्थानों पर 13,799 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।

आठ फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे।
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल यानी बुधवार को मतदान होगा। इन सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान से जुड़े सभी प्रोटोकॉल एवं एसओपी का पालन हो रहा है। चुनाव आयोग ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित 30 दलों ने चुनाव में हिस्सा लिया है। करीब एक महीने तक दिल्ली में जमकर चुनाव प्रचार हुआ। राजधानी में मुख्य मुकाबला भाजपा और AAP के बीच है लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई रैलियां कीं। पीएम मोदी ने लोगों से दिल्ली की सेवा करने के लिए उन्हें एक मौका देने की अपील की है। पांच फरवरी को होने वाले मतदान में 699 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। राजधानी के 2969 स्थानों पर 13,799 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे।
5 फरवीर के मतदान से जुड़े तथ्यकुल मतदाता 1.56 करोड़
पुरुष वोटर-83,76173
महिला मतदाता-72,36,560
अन्य मतदाता-1,267
3,000 मतदान केंद्र संवेदनशील
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) और चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के सभी जवान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ मादक पदार्थ और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है। उन्होंने कहा कि करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘संवेदनशील बूथ के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी और शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात किए जाएंगे।’
मतदान केंद्र
पोलिंग स्टेशन-2696
पोलिंग बूथ-13,799
बैठक में शामिल हुए कई राज्यों के पुलिस अधिकारी
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘बैठक के दौरान, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल की 150 से अधिक कंपनी और साइबर-विशेषज्ञ अधिकारियों का अनुरोध किया। मतदान के लिए 30,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।’ अधिकारियों ने विभिन्न सुरक्षा मामलों पर खुफिया जानकारी और अन्य जानकारी का आदान-प्रदान किया, जिसमें सीमा जांच और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन सहित आतंकवाद रोधी उपायों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
- महिलाओं द्वारा संचालित बूथ -70
- दिव्यांगों द्वारा संचालित बूथ-70
- ईवीएम की संख्या-21,584
- वीवीपैट का इस्तेमाल-18,943
- मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर-4217
- मदद के लिए सहायक-8715
आचार संहिता उल्लंघन के 1,049 मामले दर्ज हुए
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले 7 जनवरी, जब एमसीसी लागू हुई, और 2 फरवरी के बीच दर्ज किए गए। इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 33,434 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले, पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और मादक पदार्थ की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी है। दिल्ली पुलिस ने कथित आचार संहिता उल्लंघन के 1,049 मामले दर्ज किए हैं और 462 अवैध आग्नेयास्त्र और 510 कारतूस जब्त किए हैं, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत 482 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- चुनावकर्मी-97,955
- सीएपीएफ की कंपनी-220
- दिल्ली पुलिस-35,626
- होमगार्ड-19,000
- 1,08,258 लीटर शराब जब्त
यह भी पढ़ें- गौ-तस्करों को कर्नाटक के मंत्री की सख्त चेतावनी, कहा- मौके पर ही गोली मारने के दूंगा आदेश
1,353 लोग गिरफ्तार
इसके अलावा, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 1,08,258 लीटर शराब जब्त की है और 1,353 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 77.9 करोड़ रुपये से अधिक का 196.602 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, सभी जिला डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने कहा कि दल कई गतिविधियों में शामिल हैं, जैसे पुलिस सेल्फी पॉइंट लगाना और हर पात्र मतदाता को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना। डीसीपी शर्मा ने कहा, ‘कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हम अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलों को भी लागू कर रहे हैं। सभी थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Delhi Muslim MLA Full List: दिल्ली में कितने मुस्लिम बने विधायक, AAP से 4 पहुंचे विधानसभा; जानें किसे मिली हार

दिल्ली में लगाई जीरो की डबल हैट्रिक, खुद तो डूबती है, साथियों को भी डुबोती है कांग्रेस; पीएम मोदी ने भी ले ली फिरकी

'मैं नई दिल्ली सीट हूं.... सदियों से सत्ता का केंद्र हूं, सत्ता की लड़ाई का मैदान भी' -Video

Delhi Election Result: दिल्ली में 6 सीटों पर लड़ीं लेफ्ट पार्टियां, NOTA से भी कम मिले वोट

DelhI Election Result: स्वाति मालीवाल ने 'चीरहरण की तस्वीर' पोस्ट कर AAP पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited