गौ-तस्करों को कर्नाटक के मंत्री की सख्त चेतावनी, कहा- मौके पर ही गोली मारने के दूंगा आदेश

मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रशासन गायों की रक्षा करने और उन्हें पालने वालों के हितों के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है। हाल ही में एक गर्भवती गाय की हत्या की घटना पर आक्रोश के मद्देनजर ये बयान आया है।

Mnkal s vaidya

मनकल एस वैद्य (Facebook)

Karnataka cow smugglers: उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी के मामलों के बीच जिले के प्रभारी मंत्री मनकल एस वैद्य ने गौ-तस्करों को गंभीर चेतावनी दी है। मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को सड़क पर या खुले में घेरे में गोली मार दी जाएगी। वैद्य ने कहा कि वह जिले में ऐसी गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे, साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन गायों की रक्षा और उन्हें पालने वालों के हितों के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।

गर्भवती गाय की हत्या पर आक्रोश

मंत्री का यह बयान होन्नावर के पास हाल ही में एक गर्भवती गाय की हत्या की घटना पर आक्रोश के मद्देनजर आया है। गाय की चोरी कई वर्षों से हो रही है। मैंने एसपी से कहा है कि यह रुकना चाहिए और किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। यह गलत है। हम गायों की पूजा करते हैं। हम प्यार से इस जानवर को पालते हैं। हम इसका दूध पीकर बड़े होते हैं।

मंत्री ने चेताया, आरोपियों को सड़क पर मार दी जाएगी गोली

सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे वे कोई भी हों। कुछ मामलों में गिरफ्तारी हुई है। अगर ऐसी चीजें जारी रहीं तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आरोपियों को सड़क पर या सर्कल पर गोली मार दी जाए। काम करो, कमाओ और खाओ। हमारे जिले में पर्याप्त नौकरियां उपलब्ध हैं, हम किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करेंगे।

भाजपा सरकार में भी हुईं घटनाएं

यह देखते हुए कि ऐसी घटनाएं भाजपा सरकार में भी हुई थीं, मंत्री ने इस मुद्दे पर सरकार को निशाना बनाने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा और उस पर सत्ता में रहते हुए इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाया। वैद्य ने कहा, अगर हम ऐसी गतिविधियों का समर्थन करते हैं, तो एफआईआर और गिरफ्तारियां कैसे हो रही हैं? हम चुप नहीं बैठे हैं, पुलिस इसे रोकने के लिए कार्रवाई कर रही है। सरकार है और मैं भी हूं, जरूरी कार्रवाई की जा रही है। न तो सरकार, न ही मुख्यमंत्री या गृह मंत्री इस मुद्दे पर किसी का समर्थन करेंगे.। हम गाय पालने वालों की रक्षा के लिए काम करेंगे, डरने की कोई जरूरत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited