हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार किया मेगा प्लान, राहुल गांधी निकालेंगे चुनावी रथ
Congress Plan for Haryana: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार मेगा प्लान कर लिया है। इसके तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रथ निकालेंगे। खास बात ये है कि इस रथ में राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गंधी वाड्रा भी होंगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
Haryana Chunav: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 10 साल की सरकार को बेदखल कर सत्ता में आने की कोशिश में कांग्रेस हरियाणा में अपना मेगा प्लान तैयार किया है, जिसको लीड राहुल गांधी करेंगे। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी हरियाणा में रथ यात्रा करेंगे। 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुनावी यात्रा हरियाणा के ज्यादातर विधानसभा से गुजरेगी। यात्रा उन विधानसभा में हो कर गुजरेगी, जहां अभी तक राहुल की सभा नहीं हुई और जहां कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। जीतने की संभावना वाली सीटें को फोकस करते हुए भी रूट मैप तैयार किया गया है।
बीजेपी की तैयारियों को देख कांग्रेस ने बदली रणनीति
हरियाणा चुनाव में अबतक बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय नेताओं की रैली हो रही है, वहीं PM की कई रैलियां प्रस्तावित भी हैं, लेकिन कांग्रेस राज्य के नेताओं के अलावा लीडरशिप की तरफ से कोई बड़ा प्लान नहीं दिख रहा था। हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया की स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिस वजह से लीडरशिप और राज्य के के नेताओं के बीच फिलहाल कोई तालमेल बिठाता नहीं दिखा रहा है, 40 नेताओं के स्टार प्रचारक को सूची भले ही कांग्रेस ने जारी की थी, लेकिन ज्यादातर नेता अभी भी प्रचार करते नहीं दिख रहे हैं, यही वजह है कि कांग्रेस ने चुनाव से एक हफ्ते पहले अपने रणनीति में बदलाव करते हुए राहुल गांधी को प्रचार की कमान देने का निर्णय लिया।
राहुल गांधी के साथ यात्रा में प्रियंका गांधी भी होंगी
पिछले दिनों बीजेपी नेता अमित मालवीय ने हरियाणा में प्रियंका गांधी के प्रचार न करने पर सवाल उठाया था कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जमीन आवंटन केस के कारण प्रियंका ऐसा कर रही है। सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ हिमाचल अपने घर पर थी, क्योंकि सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन आज प्रियंका जम्मू में दो चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं। वहीं आने वाले समय में प्रियंका गांधी हरियाणा में भी चुनावी सभा करती दिखेंगी और राहुल गांधी के साथ यात्रा में भी मौजूद रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
रंजीता झा author
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
हरियाणा के गोहाना की 'जलेबी' की तारीफ राहुल गांधी को पड़ गई भारी, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
Haryana Elections Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार से कांग्रेस की उम्मीदों पर लगा 'ब्रेक'
हरियाणा की चुनावी जीत पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अनोखी टेलीफोनिक बधाई!
Haryana Election Result: कांग्रेस के जिन तीन नेताओं के खिलाफ ईडी ने की थी कार्रवाई, जानें क्या हुआ उनका?
'हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया, फिर कमल-कमल कर दिया'; पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited